19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सरकार शीघ्र फार्मासिस्टों की करे बहाली, अवैध दवा दुकानें भी बंद हों

फार्मासिस्ट फाउंडेशन ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना, सरकार को मांगों से कराया अवगत रांची : फार्मासिस्ट फाउंडेशन (झारखंड) की ओर से बुधवार को राजभवन के समक्ष धरना दिया गया. धरना का नेतृत्व फार्मासिस्ट फाउंडेशन झारखंड, झारखंड फार्मासिस्ट एसोसिएशन व अन्य संगठनों द्वारा किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में फार्मेसी कौंसिल ऑफ […]

फार्मासिस्ट फाउंडेशन ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना, सरकार को मांगों से कराया अवगत
रांची : फार्मासिस्ट फाउंडेशन (झारखंड) की ओर से बुधवार को राजभवन के समक्ष धरना दिया गया. धरना का नेतृत्व फार्मासिस्ट फाउंडेशन झारखंड, झारखंड फार्मासिस्ट एसोसिएशन व अन्य संगठनों द्वारा किया गया.
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में फार्मेसी कौंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट आरएस ठाकुर शामिल हुए. मौके पर एक सभा हुई, जिसमेेें फार्मासिस्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष शशिभूषण ने सरकार से अविलंब फार्मासिस्टों की बहाली करने की मांग की. झारखंड प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने कहा कि अवैध दवाखाना को अविलंब बंद किया जाये व फर्जी फार्मासिस्टों पर कानूनी कार्रवाई की जाये. काउंसिल में अविलंब फार्मासिस्टों का चुनाव कराया जाये.
फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा जल्द से जल्द सरकार हमारी मांगाें पर विचार करे. फाउंडेशन के रंजीत सोनी ने कहा कि झारखंड राज्य में 18 सालों से स्थायी नियुक्ति नहीं हुई है, इसलिए उम्र में बढ़ोतरी व आउटसोर्सिंग से बहाली बंद की जाये. हर हाल में सरकार एक माह के अंदर फार्मासिस्टों की बहाली की प्रक्रिया शुरू करे.
मौके पर शशि सिंह, जितेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार, सुजीत कुमार, हाशिम अंसारी, संतोष कुमार, नवीन कुमार, अफरोज अहमद, तनवीर गुलाम सरवर, अमित कुमार, परमानंद, प्रदीप कुमार, श्रीकांत कुमार, आशीष कुमार, हेमंत वर्मा, विकास कुमार सहित राज्यभर से आये फार्मासिस्ट माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें