650 करोड़ की लागत से फोर लेन की योजना तैयार
इस सड़क के फोर लेन का काम एनएचएआइ करायेगा
रांची : बेड़ो (पलमा) से गुमला तक फोर लेन सड़क के लिए करीब 750 एकड़ जमीन लेनी होगी. फोर लेन के लिए मापी कर ली गयी है. इसकी योजना भी स्वीकृत है. करीब 650 करोड़ की लागत से इसके फोर लेन की योजना तैयार हुई है.
इस सड़क के फोर लेन का काम एनएचएआइ के माध्यम से कराया जायेगा. कहां-कहां कितनी जमीन लेनी है, इसका प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है. करीब 12 हेक्टेयर भूमि वन क्षेत्र की है. ऐसे में वन भूमि का अधिग्रहण करने का भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इस योजना को लेकर हाल ही में पथ निर्माण सचिव ने समीक्षा की थी. उन्होंने भूमि अधिग्रहण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया है.
फोर लेन होने से दूर होगी समस्या : सड़क फोर लेन हो जाने से इस मार्ग की सारी समस्या दूर हो जायेगी. फिलहाल यह टू लेन की सड़क है.
इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन होता रहता है. इस मार्ग से होकर ओड़िशा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र की अोर गाड़ियां जाती हैं. सड़क संकीर्ण होने की वजह से आवागमन में परेशानी हो रही थी. इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने पिस्का मोड़ (रांची) से पलमा (बेड़ो) तक फोर लेन सड़क की स्वीकृति दी थी.