13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 8,44,729 गैस कनेक्शन बांट झारखंड देश में पहले स्थान पर

राजेश कुमार ढाई माह में विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान के तहत बांटे गये कनेक्शन रांची : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान में झारखंड राज्य ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. एक जून से 15 अगस्त यानी ढाई माह में पूरे झारखंड में सबसे अधिक 8,44,729 गैस कनेक्शन बांट कर झारखंड पूरे देश […]

राजेश कुमार
ढाई माह में विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान के तहत बांटे गये कनेक्शन
रांची : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान में झारखंड राज्य ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. एक जून से 15 अगस्त यानी ढाई माह में पूरे झारखंड में सबसे अधिक 8,44,729 गैस कनेक्शन बांट कर झारखंड पूरे देश में पहले स्थान पर है. झारखंड को इस दौरान 8,19,162 लाभुकों के बीच कनेक्शन बांटने का लक्ष्य मिला था. इस दौरान लाभुकों को फ्री गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया.
बंगाल में 6,63,844 कनेक्शन दिये गये
इसी अवधि में पश्चिम बंगाल में 6,63,844 कनेक्शन, बिहार में 6,02,905 कनेक्शन, ओड़िशा में 2,87,065 कनेक्शन, उत्तर प्रदेश में 2,38,669 कनेक्शन, मध्य प्रदेश में 2,33,175 कनेक्शन, कर्नाटक में 1,93,333 कनेक्शन, असम में 1,40,042 कनेक्शन, महाराष्ट्र में 1,31,581 कनेक्शन, छत्तीसगढ़ में 1,15,126 कनेक्शन दिये गये. ढाई माह में 18 राज्यों में कुल 39,30,931 कनेक्शन दिये गये.
कनेक्शन के लिए ये कागजात देने होंगे
लाभार्थी को उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड, लाभुक का आधार कार्ड, एक फोटोग्राफ, फैमिली मेंबर का आधार कार्ड, अंत्योदय कार्ड है, तो जाति प्रमाण-पत्र नहीं देना होगा. जो एससी, एसटी एवं बीसी-1 में आते हैं, वे राशन कार्ड और जाति प्रमाण-पत्र देंगे, तो उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा.
झारखंड को 8,19,162 कनेक्शन बांटने का लक्ष्य मिला था
कनेक्शन के लिए पैसा नहीं देना है
इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभुकों को एक पैसा भी नहीं देना है. यह पूरी तरह से नि:शुल्क है. इसमें केंद्र सरकार की ओर से एक सिलिंडर का सिक्यूरिटी डिपोजिट 1250 रुपये, रेगुलेटर का 150 रुपये, 100 रुपये का पाइप, 25 रुपये का ब्लू बुक कार्ड, 75 रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज के रूप में अनुदान दिया जा रहा है. झारखंड सरकार की ओर से चूल्हा के लिए 990 रुपये और एक रिफिल यानी इस महीने 751.50 रुपये का अनुदान दिया जा रहा है. कुल 3436 रुपये के उपकरण लाभुकों को नि:शुल्क मिल रहे हैं.
विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान की शुरुआत एक जून से हुई थी. 15 अगस्त तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 8,44,729 गैस कनेक्शन बांट कर झारखंड पहले स्थान पर है.हरीश दीपक, इंडेन के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक सह प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कॉर्डिनेटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें