Advertisement
एक सितंबर को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सेवा होगी शुरू, राज्यपाल करेंगी उदघाटन, झारखंड में 110 जगहों पर मिलेगी सुविधा
राजेश कुमार रांची : रांची समेत पूरे झारखंड में एक सितंबर से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आइपीपीबी) सेवा शुरू होगी. इसके लिए तैयारी जोरों पर है. एक सितंबर को होटल बीएनआर में दोपहर 2.30 बजे सेवा का उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी. कुल 110 जगहों पर यह सुविधा ग्राहकों को मिलेगी. पहले चरण में जामताड़ा […]
राजेश कुमार
रांची : रांची समेत पूरे झारखंड में एक सितंबर से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आइपीपीबी) सेवा शुरू होगी. इसके लिए तैयारी जोरों पर है. एक सितंबर को होटल बीएनआर में दोपहर 2.30 बजे सेवा का उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी. कुल 110 जगहों पर यह सुविधा ग्राहकों को मिलेगी. पहले चरण में जामताड़ा और खरसावां को छोड़ कर 22 जिलों में शाखा खोली जा रही है. जबकि 88 एक्सेस प्वाइंट खोले जायेंगे.
राजधानी रांची में इन जगहों पर मिलेगी सुविधा : रांची में जीपीओ में शाखा खुलेगी. जीपीओ के अलावा कांके उप डाकघर और शाखा डाकघरों में बोड़ेया, सुकुरहुटू और कुम्हरिया में यह सुविधा मिलेगी. 31 दिसंबर तक झारखंड में पूरे जगहों पर इसकी सुविधा मिलने लगेगी. 13 प्रधान डाकघर, 450 उप डाकघर और 2687 शाखा डाकघरों में यह सुविधा दी जायेगी.
पहले चरण में जामताड़ा और खरसावां को छोड़ 22 जिलों में शाखा खुलेगी
पोस्टल सेविंग बैंक एकाउंट को किया जायेगा लिंक
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से पोस्टल सेविंग बैंक एकाउंट को लिंक किया जायेगा. इसके माध्यम से किसी भी बैंक खाते में मनी ट्रांसफर किया जा सकेगा. ग्राहक अपने बैंक खाते से किसी भी बैंक में आरटीजीएस, एनइएफटी, आइएमपीएस कर सकते हैं. बचत और चालू खाता खोला जा सकेगा. बचत खाता पर चार प्रतिशत ब्याज मिलेगा. पेमेंट बैंक में एक लाख रुपये से अधिक जमा को स्वीकार नहीं किया जायेगा.एक सितंबर को झारखंड में 110 जगहों पर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सुविधा शुरू होगी. ग्राहकों को कई सारी सुविधाएं मिलेंगी.
शशि शालिनी कुजूर, चीफ पोस्टमास्टर जनरल, डाक विभाग झारखंड
लोगों का आसानी से खुलेगा बैंक खाता
शहरी व ग्रामीण इलाकों के डाकिया घर-घर जाकर बैंकिंग सेवाएं मुहैया करायेंगे. ग्राहकों के पास आधार कार्ड का नंबर होना चाहिये. थंब इंप्रेशन के माध्यम से खाता खुलेगा. एकाउंट खोलने की प्रक्रिया पूरी तरह पेपरलेस होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement