रांची : बीएसएनएल, रांची के सभागार में रांची एवं डाल्टेनगंज दूरसंचार सलाहकार समिति की संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता सांसद रामटहल चौधरी ने की. श्री चौधरी ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम में नये मोबाइल बीटीएस को जल्द चालू करने के लिए बेहतर सामंजस्य के साथ काम करें. बीएसएनएल, रांची के महाप्रबंधक अरबिंद प्रसाद ने पिछले वर्ष की उपलब्धियों एवं वर्तमान योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया.
अंत में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी गयी. लोगों ने दो मिनट का मौन रखा. बैठक में बीएसएनएल, रांची एवं डाल्टेनगंज दूरसंचार जिला के अधिकारियों के अलावा दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे, प्रेम मित्तल, आदित्यनाथ साहू, परमेश्वर महतो , नंद कुमार पांडे, यूएस राय, अखिलेश कुमार पासवान, रीना किशोर, कृष्ण मुरारी सिंह आदि थे.