रांची. प्रोजेक्ट भवन स्थित झारखंड सरकार के सचिवालय में मंगलवार को एक कांवरिया पहुंच गया. वह मुख्यमंत्री रघुवर दास को जल अर्पण करना चाहता था. सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका. कांवरिया ने बताया कि उसका नाम राजकुमार दास है. वह हजारीबाग का रहने वाला है. मुख्यमंत्री रघुवर दास में उसे भगवान शिव नजर आते हैं.
इसी वजह से वह सुल्तानगंज से जल उठा कर मुख्यमंत्री को चढ़ाने आया है. मुख्यमंत्री को देने के लिए वह अपने हाथों से कार्ड बना कर भी लाया था. हालांकि, सुरक्षा कर्मचारियों ने राजकुमार को सचिवालय के अंदर नहीं जाने दिया. मुख्यमंत्री से उसकी मुलाकात नहीं हो सकी. इसके बाद कुछ देर बाहर ही इंतजार कर वह वापस लौट गया.
रांची : योगदा कॉलेज के समीप मंगलवार सुबह सवा पांच बजे पेड़ गिर जाने के कारण कर्रा टाउन फीडर से एक घंटे बिजली बंद हो गयी थी विभाग के अधिकारी ने कहा कि इससे सर्विस तार टूट गया था, जिसे ठीक करने के बाद लाइन को चेक किया गया और बिजली बहाल कर दी गयी. इस घटना के कारण जगन्नाथपुर सहित अन्य संबंधित इलाकों को बिजली नहीं मिली. उधर, राजधानी के अन्य इलाके में बिजली की आपूर्ति सामान्य रही. वहीं, कुछ इलाके में स्थानीय खराबी को दूर करने के कारण थोड़ी देर के लिए बिजली बंद थी.