Advertisement
महागठबंधन में चुनाव लड़ेगी भाकपा, एक को किसान मांग दिवस
रांची : भाकपा राज्य कार्यालय में मंगलवार को राज्य सचिव सह पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि पार्टी अगला लोकसभा और विधानसभा चुनाव महागठबंधन के बैनर के तले लड़ेगी. पार्टी आरएसएस के इशारे पर चलने वाली भाजपा-एनडीए की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए ऐसा कर रही है. केंद्र की वर्तमान सरकार के […]
रांची : भाकपा राज्य कार्यालय में मंगलवार को राज्य सचिव सह पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि पार्टी अगला लोकसभा और विधानसभा चुनाव महागठबंधन के बैनर के तले लड़ेगी. पार्टी आरएसएस के इशारे पर चलने वाली भाजपा-एनडीए की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए ऐसा कर रही है. केंद्र की वर्तमान सरकार के कारण देश की सामाजिक व सांप्रदायिक समरसता बिगड़ चुकी है.
तनाव का माहौल है. अर्थव्यवस्था और रोजगार की हालत दयनीय हो चुकी है. एक सितंबर को राष्ट्रव्यापी किसान मांग दिवस मनाया जायेगा. इसमें स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश लागू करने, 60 वर्ष से अधिक महिला व पुरुष किसानों को 10 हजार रुपये पेंशन देने, किसानों की उपज को लाभकारी मूल्य दिलाने तथा फसल बीमा का भुगतान शीघ्र करने की मांग की जायेगी. सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन और रैली होगी. इसकी तैयारी के लिए 23 से 29 अगस्त तक प्रखंडों में पदयात्रा कर किसानों को गोलबंद किया जायेगा. नवंबर के अंतिम सप्ताह में रांची में महारैली होगी. रैली की तैयारी में 15 सितंबर से 15 अक्तूबर तक राज्य में नुक्कड़ और आमसभा आयोजित की जायेगी. प्रेस वार्ता में अजय कुमार सिंह व उमेश नजीर भी मौजूद थे.
रांची़ झारखंडआंदोलनकारी सूर्य सिंह बेसरा एनडीए-यूपीए से अलग तीसरा विकल्प तैयार करने में जुटे है़ं इसके लिए जनसंगठनों और छोटे-छोटे राजनीतिक दलों को गोलबंद कर रहे है़ं जनमत नाम की पार्टी बनायी गयी है़ मंगलवार को जनमत की केंद्रीय संयोजक मंडली की बैठक में श्री बेसरा ने कहा कि 18 वर्षों में झारखंड में केवल सत्ता परिवर्तन हुआ है. हालात नहीं बदले है़ं हमारी लड़ाई व्यवस्था परिवर्तन है. वर्ष 2019 चुनाव में हमारा एजेंडा झारखंड का अपना मॉडल होगा. जो गलती 18 वर्षों में हुई है वह जनमत के माध्यम से बदलेगा. यह झारखंड में विकल्प बनेगा़ जनमत एनडीए-यूपीए से समान दूरी रखेगा़
भाजपा कभी नहीं, विपक्ष और नहीं : श्री बेसरा ने कहा कि राज्य शौचालय निर्माण से लेकर सचिवालय तक भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. खतिहान के आधार पर झारखंड में स्थानीय नीति बनेगी. जनमत का नारा है भाजपा कभी नहीं, विपक्ष और नहीं.
30 दिसंबर को पार्टी राज्य के सभी विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित करेगी. जनमत 25 सितंबर को रांची में महासम्मेलन का आयोजन करेगा, जिससे आगे की रणनीति की घोषणा की जायेगी. मौके पर केंद्रीय संयोजक राजू महतो, सुखदेव हेम्ब्रोम, गणेश दास, संगीता तिर्की, बशीर अहमद उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement