27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रिम्स के डेंटल कॉलेज की संबद्धता पर निर्णय कल

रांची : रिम्स के डेंटल कॉलेज की संबद्धता पर रांची विश्वविद्यालय कल निर्णय लेगा. कॉलेज की संबद्धता को लेकर रिम्स ने प्रस्ताव जमा किया है. विश्वविद्यालय की संबद्धता कमेटी मंगलवार को कुलपति डॉ रमेश पांडेय की अध्यक्षता में होनेवाली बैठक में इस पर विचार करेगी. रिम्स ने डेंटल कॉलेज में वर्ष 2017 से बीडीएस काेर्स […]

रांची : रिम्स के डेंटल कॉलेज की संबद्धता पर रांची विश्वविद्यालय कल निर्णय लेगा. कॉलेज की संबद्धता को लेकर रिम्स ने प्रस्ताव जमा किया है. विश्वविद्यालय की संबद्धता कमेटी मंगलवार को कुलपति डॉ रमेश पांडेय की अध्यक्षता में होनेवाली बैठक में इस पर विचार करेगी. रिम्स ने डेंटल कॉलेज में वर्ष 2017 से बीडीएस काेर्स शुरू किया. 50 विद्यार्थियों का नामांकन लेकर कोर्स को शुरू किया गया है. संबद्धता नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं हो पायी है.
विश्वविद्यालय की संबद्धता कमेटी की बैठक में कॉलेज को संबद्धता मिल जाने की संभावना है. संबद्धता प्राप्त होने के बाद परीक्षा का रास्ता साफ हो जायेगा.
संबद्धता को लेकर पिछले दिनों विश्वविद्यालय की जांच कमेटी ने कॉलेज का निरीक्षण किया था. बैठक में कुल 16 एजेंडे पर विचार किया जायेगा. गोस्सनर कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करने पर भी विचार किया जायेगा. कॉलेज की आेर से पीजी की पढ़ाई शुरू करने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को प्रस्ताव सौंपा गया है. डिग्री कॉलेज व नर्सिंग कॉलेज की संबद्धता के प्रस्ताव पर भी विचार होगा.
विवि में 31 अगस्त तक चलेगा नामांकन
रांची विश्वविद्यालय में स्नातक व पीजी में नामांकन को लेकर फर्स्ट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों के नामांकन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. मेरिट लिस्ट विलंब से मिलने के कारण कॉलेजों में तय तिथि से विलंब से नामांकन शुरू हुआ. विवि ने सभी पीजी विभाग व कॉलेजों को 31 अगस्त तक नामांकन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है. कॉलेज अब अपने स्तर से सेकेंड लिस्ट जारी करेंगे.
एक सितंबर से कक्षा शुरू करने का निर्देश दिया गया है. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीजी विभाग व कॉलेजों को छात्र संघ चुनाव के लिए वोटर लिस्ट जमा करने का निर्देश दिया गया है. रांची विश्वविद्यालय सितंबर में छात्र संघ चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है.
परफार्मिंग एंड फाइन आर्ट्स विषय में नामांकन जारी
रांची विश्वविद्यालय में वोकेशनल कोर्स के तहत चल रहे पीजी इन परफार्मिंग एंड फाइन आर्ट्स विषय में नामांकन प्रक्रिया शुरू है. एमए कोर्स के तहत म्यूजिक, डांस, एवं थिएटर आर्ट्स के इच्छुक विद्यार्थी नामांकन ले सकते हैं. नामांकन के लिए मोरहाबादी स्थित विभाग के कार्यालय से फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है. फॉर्म की कीमत 500 रुपये है. नामांकन लेने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें