Advertisement
रांची : हर ओर भय का माहौल, खतरे में है संविधान और लोकतंत्र : बाबूलाल
रांची : झारखंड विकास मोर्चा के डिबडीह स्थित केंद्रीय कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कई दलों के कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हुए. पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी व झाविमो के केंद्रीय महासचिव बंधु तिर्की ने माला पहना कर स्वागत किया. श्री मरांडी ने कहा कि झाविमो पिछले 12 वर्षों से सत्ता से […]
रांची : झारखंड विकास मोर्चा के डिबडीह स्थित केंद्रीय कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कई दलों के कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हुए.
पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी व झाविमो के केंद्रीय महासचिव बंधु तिर्की ने माला पहना कर स्वागत किया. श्री मरांडी ने कहा कि झाविमो पिछले 12 वर्षों से सत्ता से बाहर रह कर जनता के लिए संघर्ष कर रही है. राज्य के आदिवासियों, मूलवासियों, अल्पसंख्यकों व दलितों का हक अधिकार दिलाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि आज हर ओर भय का माहौल है. देश का संविधान एवं लोकतंत्र खतरे में है. आदिवासियों, मूलवासियों का अधिकार छीना जा रहा है.
ऐसे में झाविमो कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीति व सिद्धांतों जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए. श्री तिर्की ने कहा कि झाविमो ही राज्य को सही दिशा दे सकता है. समारोह में हटिया विधानसभा के डोरंडा मंडल से कांग्रेस नेता अाफताब आलम, साजिद अली, सुनील प्रसाद, रुबीना यासमीन, विनय गुप्ता, आशीष चौरसिया, प्रकाश सिंह, राजू सिंह, हिना परवीन, शहनाज बेगम, आरिफ शाह, शाहीन परवीन, अरमान अंसारी समेत अन्य ने झाविमो का दामन थामा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement