पुलिस पर फायरिंग करने के आरोप में उग्रवादियों पर केस
रांची : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के गढ़सूल जंगल में गुरुवार को पीएलएफआइ के उग्रवादियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी तुपुदाना ओपी प्रभारी प्रकाश यादव की शिकायत पर दर्ज की गयी है. इसमें पुलिस पर फायरिंग करने का आरोपी अखिलेश गोप सहित उसके […]
रांची : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के गढ़सूल जंगल में गुरुवार को पीएलएफआइ के उग्रवादियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी तुपुदाना ओपी प्रभारी प्रकाश यादव की शिकायत पर दर्ज की गयी है. इसमें पुलिस पर फायरिंग करने का आरोपी अखिलेश गोप सहित उसके दस्ता में शामिल अन्य अज्ञात उग्रवादियों को बनाया गया है.
उल्लेखनीय है कि इलाके में अखिलेश गोप के होने की सूचना पर हटिया डीएसपी विकास पांडेय के नेतृत्व में तुपुदाना ओपी प्रभारी और धुर्वा थाना प्रभारी तालकेश्वर राम ने गढ़सूल इलाके में छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस की टीम को देख उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. तब पुलिस ने बचाव में तीन राउंड फायरिंग की. मुठभेड़ के दौरान पुलिस को भारी पड़ता देख अखिलेश गोप अपने दस्ता के सदस्यों के साथ वहां से भाग निकला. घटना के बाद पुलिस की टीम ने इलाके में सर्च अभियान चलाया था. इस क्रम में पुलिस ने उग्रवादियों द्वारा छोड़ी गयी दो बाइक बरामद की थी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










