Advertisement
हजारीबाग, पलामू, देवघर में अब भी आधा ही रोपा, 1800 हजार हेक्टेयर में धान लगाने का लक्ष्य
रांची : राज्य में 13 अगस्त तक करीब 1227 हजार हेक्टेयर भूमि में धान का रोपा हो चुका है. कृषि विभाग ने पूरे राज्य में करीब 1800 हजार हेक्टेयर में धान लगाने का लक्ष्य रखा है. अभी तक तय लक्ष्य का करीब 68 फीसदी रोपा हुआ है. 1227 में 220 हजार हेक्टेयर में छींटा से […]
रांची : राज्य में 13 अगस्त तक करीब 1227 हजार हेक्टेयर भूमि में धान का रोपा हो चुका है. कृषि विभाग ने पूरे राज्य में करीब 1800 हजार हेक्टेयर में धान लगाने का लक्ष्य रखा है. अभी तक तय लक्ष्य का करीब 68 फीसदी रोपा हुआ है. 1227 में 220 हजार हेक्टेयर में छींटा से धान लगाया गया है, जबकि 1006 हजार हेक्टेयर में मोरी रोपा गया है. हजारीबाग, पलामू, देवघर और कोडरमा में अभी भी लक्ष्य से अाधा ही रोपा हो पाया है.
हजारीबाग में तो तय लक्ष्य का 40 फीसदी भी रोपा नहीं हो पाया है. कृषि विभाग का दावा है कि अभी भी रोपा का काम हो रहा है. 20 अगस्त तक कृषि विभाग शत प्रतिशत लक्ष्य के करीब पहुंच जायेगा. सबसे खराब स्थिति पलामू और हजाराबीग प्रमंडल की है. यहां करीब 58 और 55 फीसदी ही रोपा हो पाया है. कोल्हान प्रमंडल में 80 तथा द छोटानागपुर प्रमंडल में 75 फीसदी से अधिक रोपा हो गया है.
अभी भी 26 फीसदी से कम बारिश : राज्य में अभी भी सामान्य से कम बारिश हुई है. एक जून से 13 अगस्त तक राज्य में 679.2 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. इसकी तुलना में 500.1 मिमी बारिश हुई है. पूर्वी सिंहभूम और लोहरदगा जिले को छोड़ सभी जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. सबसे खराब स्थिति चतरा, गढ़वा, खूंटी, कोडरमा की है. यहां सामान्य से आधा से भी कम बारिश हुई है.
कहां कितना रोपा
जिला रोपा (%)
रांची 65.93
खूंटी 61.93
गुमला 75.25
सिमडेगा 94.50
लोहरदगा 94.82
गढ़वा 57.89
पलामू 49.10
लातेहार 74.17
पू सिंहभूम 78.00
प सिंहभूम 89.28
सरायकेला 67.19
हजीराबाग 36.68
रामगढ़ 54.86
चतरा 65.13
कोडरमा 47.80
गिरिडीह 77.26
धनबाद 52.94
बोकारो 58.12
दुमका 64.60
देवघर 47.50
जामताड़ा 59.23
गोड्डा 51.02
साहेबगंज 60.00
पाकुड़ 66.70
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement