Advertisement
रांची : शब्द सतगुरु आयो शरण तुम्हारी
मंत्री सीपी सिंह और मेयर आशा लकड़ा को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया रांची : गुरु नानक देव जी महाराज का पावन 550वां साला प्रकाश पर्व को लेकर सोमवार को विशेष दीवान सजाया गया. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड रांची के तत्वावधान में समूह संगत एवं ज्योति बिल्टेक प्राइवेट लिमिटेड सरदार चरणजीत सिंह […]
मंत्री सीपी सिंह और मेयर आशा लकड़ा को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया
रांची : गुरु नानक देव जी महाराज का पावन 550वां साला प्रकाश पर्व को लेकर सोमवार को विशेष दीवान सजाया गया. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड रांची के तत्वावधान में समूह संगत एवं ज्योति बिल्टेक प्राइवेट लिमिटेड सरदार चरणजीत सिंह साहनी परिवार की ओर से यह दीवान सजाया गया था. दीवान की शुरुआत हुजूरी रागी भाई अवतार सिंह जी की ओर से गुरबाणी शबद ‘सावन आया हे सखी’ गायन से हुआ. हजुरी रागी भाई संदीप सिंह की ओर से गुरबाणी ‘तू चित आवै तेरी मया…’ व उचरों राम नाम लख बारी गायन किया गया.
रागी जत्था भाई चमणजीत सिंह लाल दिल्ली वाले ने गुरबाणी शब्द सतगुरु आयो शरण तुम्हारी, मिले सूख नाम हर शोभा चिंता गहियो हमारी…का गायन किया. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह और रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा को गुरुद्वारा साहिब के प्रधान साहिब सरदार गुरमीत सिंह की ओर से सिरोपा देकर समानित किया गया. उन्होंने कहा कि गुरुनानक देव महाराज की 550 वीं प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरविन्दर सिंह सेठी ने सिख संगत को बधाई दी. गुरुद्वारा साहिब के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी की ओर से समूह साहनी परिवार एवं समूह संगत का धन्यवाद किया गया. गुरुद्वारा साहिब के हैड ग्रंथी साहिब की ओर से अरदास कर दीवान की समाप्ति की गयी. समाप्ति के बाद समूह संगत ने लंगर चखा.
दीवान में रामगढ़, टाटा नगर, पिस्का मोड़, रातू रोड, कडरू सहित अन्य जगहों से संगत पहुंचे थे. दीवान में गुरमीत सिंह, गगनदीप सिंह, सुरिंदर सिंह रामा, मोहिंदर सिंह, गुरजीत सिंह छतवाल, तजिंदर सिंह, रंजीत सिंह, जसप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह, मनदीप सिंह, गुरमीत सिंह, कवलजीत सिंह, अल्प संख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी, मलकियत सिंह सहित अन्य साध-संगत उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement