Advertisement
रांची में चिकनगुनिया के 298 व डेंगू के 36 मरीज
रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में अभी तक 741 लोगों के ब्लड सैंपल की जांच रांची : राजधानी में 298 लोग चिकनगुनिया व 36 लोग डेंगू की चपेट में हैं. शनिवार को 64 संदिग्ध लोगों का ब्लड जांच के लिए भेजा गया है. शुक्रवार को लिये गये 130 लोगों के ब्लड सैंपल की जांच की गयी, […]
रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में अभी तक 741 लोगों के ब्लड सैंपल की जांच
रांची : राजधानी में 298 लोग चिकनगुनिया व 36 लोग डेंगू की चपेट में हैं. शनिवार को 64 संदिग्ध लोगों का ब्लड जांच के लिए भेजा गया है. शुक्रवार को लिये गये 130 लोगों के ब्लड सैंपल की जांच की गयी, जिसमें 31 में चिकनगुनिया, एक को डेंगू व चार लोगाें में चिकनगुनिया व डेंगू दोनों की पुष्टि हुई है. रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के आंकड़े के अनुसार, अभी तक 741 लोगों के ब्लड सैंपल की जांच की गयी है. शनिवार को विभिन्न स्वास्थ्य शिविर से करीब 64 सैंपल को जांच के लिए रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेजा गया है. इसकी जांच रिपोर्ट रविवार को आयेगी. रिम्स का माइक्रोबायोलॉजी विभाग रविवार को भी खुला रहेगा. यहां शनिवार को आये ब्लड सैंपल की जांच की जायेगी.
वहीं रविवार को आनेवाले ब्लड सैंपल की जांच की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
राज्य में अब तक 55 लोगों को डेंगू : स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े की मानें, तो राजधानी में डेंगू मरीजों की संख्या 36 है. कुछ लोग निजी अस्पताल में भी इलाज करा रहे हैं. राज्य के 10 जिलों में अभी तक 55 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. इसमें रांची में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 746 लोगों का ब्लड सैंपल जांच के लिए लिया गया है, जिसमें से 302 में चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है.
जांच शिविर के लिए 15 टीम गठित, 617 लोगों की जांच की गयी
राजधानी में चिकनगुनिया व डेंगू के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग गंभीर हो गया है. शहर में स्वास्थ्य जांच शिविर के लिए 15 मेडिकल टीम का गठन किया गया है. यह टीम हिंदपीढ़ी, पथलकुदवा, पुरानी रांची, जगन्नाथपुर, डोरंडा, मौसीबाड़ी में लगाया गया है. शनिवार को शिविर के माध्यम से 617 लोगों की जांच की गयी. इसमें 64 मरीजों का ब्लड सैंपल जांच के लिए लिया गया है.
52 जगह पनप रहा था डेंगू का लार्वा, किया गया छिड़काव
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को शहर के106 घरों में जमा पानी की जांच की, जिसमें से 22 घरों में डेंगू का लार्वा मिला. वहीं 235 घरों में कंटेनरों की जांच की गयी, जिसमें 30 में डेंगू का लार्वा मिला. वहीं निगम की टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में फॉगिंग की. वहीं लोगों को चिकनगुनिया व डेंगू से बचाव की जानकारी पंपलेट्स द्वारा दी जा रही है. इसके प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
पीड़ितों ने कहा, आंकड़ों में कम दिखायी जा रही चिकनगुनिया व डेंगू पीड़ितों की संख्या
रांची : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को हिंदपीढ़ी क्षेत्र के चिकनगुनिया व डेंगू से प्रभावित इलाके का दौरा किया. उन्होंने बड़ी मस्जिद, उर्दू स्कूल एवं गद्दी एकेडमी के स्वास्थ्य शिविर में जाकर प्रभावित लोगों से मिल कर उनका हाल-चाल पूछा. पीड़ितों ने बाबूलाल को बताया कि सरकारी आंकड़े में चिकनगुनिया व डेंगू से पीडितों की संख्या कम दिखायी जा रही है. शिविर में वैसे लोगों का ही खून जांच के लिए लिया जा रहा है, जो अधिक बीमार होकर आ रहे हैं, जबकि मरीजों का लक्षण चिकनगुनिया और डेंगू होने का संकेत दे रहे हैं. बुखार, जोड़ों में दर्द, बदन में लाल दाना जैसे चिह्न चिकनगुनिया के लक्षण हैं.
इस पर बाबूलाल ने कहा कि सरकार को ऐसे सभी मरीजों का ब्लड टेस्ट कराना चाहिए. साथ ही राज्य सरकार से हिंदपीढ़ी समेत रांची के सभी प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक अभियान चला कर इस महामारी की रोकथाम के लिए ठोस उपाय करने की मांग की.
श्री मरांडी ने राज्य सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि रिम्स, सदर अस्पताल एवं गैर सरकारी अस्पताल के सभी डॉक्टर्स की टीम बना कर इस बीमारी की रोकथाम के लिए प्रभावित क्षेत्रों में शिविर लगाना चाहिए. सरकार यह सुनिश्चित करे इस बीमारी से किसी की जान न जाये. मौके पर झाविमो के केंद्रीय सचिव राजीव रंजन मिश्रा, कांग्रेस नेता शमशेर आलम, पार्षद साजदा खातून, नदीम इकबाल, तौहीद आलम, दीपू गाड़ी, राहुल शाहदेव,अकबर कुरैशी, सरवर खान, नफीस आलम, साजिद उमर, मोहसिन खान,अजमत अली,चुन्नू अंसारी, डाबर गद्दी आदि मौजूद थे.
जगह-जगह कचरा देख कंपनी को लगायी फटकार
अभियान तो चल रहा, लेकिन अब भी शहर कूड़े के ढेर पर
रांची : डेंगू व चिकनगुनिया के प्रकोप को देखते हुए रांची नगर निगम पिछले एक सप्ताह से शहर के विभिन्न वार्डों में सफाई अभियान चला रहा है. सुबह छह बजे से देर रात अभियान चल रहा है, लेकिन शहर में अब भी जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है. मुख्य सड़कों से तो कूड़े का उठाव नगर निगम की टीम कर ले रही है, लेकिन गलियों में अब भी कूड़ा पड़ा हुआ है. इस पर किसी का ध्यान नहीं है. वहीं शहर में कई ऐसी जगह है, जहां पिछले एक माह से सड़कों पर जलजमाव की स्थिति है. इस ओर निगम के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं.
बहू बाजार में जलजमाव : बहू बाजार के समीप 15 दिनों से सड़क पर ही नाली का गंदा पानी जमा हाे गया है. काफी समय से पानी जमा होने के कारण इसमें कीड़े हो गये हैं, लेकिन अब तक इस जल जमाव को खत्म करने के लिए नगर निगम की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है.
करम चौक के समीप कूड़े के ढेर पर लोट रहे सूकर : करम चौक के समीप कूड़े का ढेर जमा हो गया है. यहां कूड़े के ढेर पर सूकर लोट रहे हैं. मक्खी व मच्छराें का प्रकोप भी बढ़ गया है. इस क्षेत्र में नियमित फॉगिंग भी नहीं होती है.
पुरुलिया रोड : पुरुलिया रोड स्थित संत अन्ना स्कूल के समीप मिशन चौक पर भी नाली पूरी तरह से कचरे से पैक है. पानी एक ही जगह जमा हो गया है. इसमें कीड़े पनपने लगे हैं. नाली के बगल में ही कूड़े ढेर लगा हुआ है. समय पर इसका भी उठाव नहीं होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement