14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिवंश के व्यक्तित्व और प्रभात खबर की पत्रकारिता को सबने सराहा, दी बधाई

वरिष्ठ पत्रकार हरिवंश के रास के उपसभापति चुने जाने पर पत्र-विपक्ष सबने दी बधाई झारखंड के लिए गौरव का विषय : महेश पोद्दार रांची : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने राज्यसभा का उप सभापति निर्वाचित होने पर हरिवंश को बधाई दी है़ उन्होंने कहा कि हरिवंश का निर्वाचन झारखंड के लिए गौरव का विषय है़ […]

वरिष्ठ पत्रकार हरिवंश के रास के उपसभापति चुने जाने पर पत्र-विपक्ष सबने दी बधाई
झारखंड के लिए गौरव का विषय : महेश पोद्दार
रांची : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने राज्यसभा का उप सभापति निर्वाचित होने पर हरिवंश को बधाई दी है़ उन्होंने कहा कि हरिवंश का निर्वाचन झारखंड के लिए गौरव का विषय है़ हरिवंश अपने संसदीय कार्यप्रणाली के ज्ञान और अनुभव से देश के उच्च सदन को लाभान्वित करेंगे. सांसदों का मार्गदर्शन करेंगे़ देश का उच्च सदन अब और भी जनहितकारी बनेगा़
श्री पोद्दार ने कहा कि श्री हरिवंश ने पत्रकारिता में एक उच्च मापदंड स्थापित किया है़ अपनी लेखनी के जरिये उन्होंने सदैव भ्रष्टाचार, सामाजिक कुरीतियों, राजनैतिक प्रदूषण पर करारा प्रहार किया है़
संसदीय जीवन में भी प्रतिमान गढ़ेंगे : बाबूलाल
रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हरिवंश के राज्यसभा के उप सभापति के निर्वाचन पर बधाई दी है़ कहा कि हरिवंशजी ने झारखंडी जनभावना के अनुरूप पत्रकारिता को आगे बढ़ाया़ आम लोगों और झारखंड की आवाज बनने में सार्थक भूमिका निभायी और अब आने वाले दिनों संसदीय जीवन में भी प्रतिमान गढ़ेंगे़
स्वच्छ और साफ-सुथरी राजनीति के वाहक बनेंगे़ संसदीय व्यवस्था में पक्ष-विपक्ष की आवाज को सुनेंगे़ झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा है कि हरिवंश के चयन से झारखंड का मान बढ़ा है़ उनकी पत्रकारिता से झारखंड को बड़ा लाभ मिला है़ झाविमो नेता योगेंद्र प्रताप सिंह, राजीव रंजन मिश्रा, सरोज सिंह, संतोष सिंह, शोभा यादव, तौहीद आलम, उत्तम यादव आदि ने बधाई दी है़
मूल्यों के साथ पत्रकारिता की : प्रवीण सिंह
रांची. सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता प्रवीण सिंह ने कहा है कि हरिवंश ने मूल्यों के साथ पत्रकारिता की़ राज्यसभा के उप सभापति के रूप में बेहतर व्यक्तित्व का चयन किया गया़ झारखंड को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है़ आशा है कि वे संसदीय जीवन में भी उपलब्धियां हासिल करेंगे़
हरिवंश की जीत पर भाजपा ने मनाया जश्न
रांची : राज्यसभा में उप सभापति पद पर वरिष्ठ पत्रकार हरिवंश के निर्वाचित होने पर भाजपा रांची महानगर की ओर से जश्न मनाया गया.
रातू रोड स्थित कार्यालय में कार्यकर्ताओं को एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया. मौके पर महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा, महामंत्री केक गुप्ता, राजू सिंह, हरबिंदर सिंह बेदी, सुनील शर्मा, वरुण साहू, जनार्दन शाह, सुनीता देवी, रमेश सिंह, पंकज वर्मा, अरुण पांडेय,अजय अग्रवाल, सुजीत उरांव, प्रकाश साहु, अनिता उरांव, ऊषा कच्छप,अरविंद सिंह पिंटू, मुकेश सिंह, बसंत दास, बजरंग वर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे.
हरिवंश की लेखनी ने झारखंड में आंदोलन खड़ा किया : लक्ष्मण गिलुवा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने बधाई देते हुए कहा कि हरिवंश के व्यक्तित्व एवं अनुभवों का लाभ सदन को प्राप्त होगा़ हरिवंशजी बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, जिनकी लेखनी ने पत्रकारिता जगत में झारखंड में आंदोलन खड़ा किया है़
भाजपा सांसद समीर उरांव, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, विधायक अनंत ओझा, नवीन जायसवाल, प्रवक्ता जेबी तुबिद, प्रतुल शाहदेव, भीम प्रभाकर, राजेश कुमार शुक्ला, दीनदयाल वर्णवाल, हेमलाल मुर्मू, विद्युतवरण महतो, उषा पांडेय, सत्येंद्र तिवारी, सतीश सिन्हा, आदित्य साहू, प्रिया सिंह, प्रदीप वर्मा, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, प्रदेश महामंत्री सुनील कुमार सिंह, मुनेश्वर साहू, मनोज सिंह, नूतन तिवारी, सुबोध सिंह गुड्डू, सरिता श्रीवास्तव, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, सह मीडिया प्रभारी संजय जायसवाल, सांवरमल अग्रवाल, रविनाथ किशोर, सतीश सिन्हा, अजय मारू, संजय सेठ, प्रदीप सिन्हा, गामा सिंह, प्रेम मित्तल, सत्यनारायण सिंह, तारिक इमरान, प्रेम सिंह रमेश पुष्कर सहित कई नेताओं ने बधाई दी है़
वहीं भाजयुमो नेताओं ने भी राजग प्रत्याशी हरिवंश की जीत पर हर्ष व्यक्त किया है़ मोर्चा के अध्यक्ष अमित कुमार, उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, राकेश चौधरी, कुणाल यादव, महामंत्री गुंजन यादव, राज श्रीवास्तव, मंत्री वरुण तिवारी, कुणाल आजमानी, मीडिया प्रभारी संजय पोद्दार, निशिकांत चौहान, कुंदन सिंह, राहुल अवस्थी, स्वप्निल सिंह, अंचल तिवारी, राकेश सिंह, नवीन झा सहित कई नेताओं ने बधाई दी है़
हरिवंश के अनुभव का लाभ सदन को मिलेगा : जदयू
रांची : प्रदेश जदयू ने हरिवंश के राज्यसभा के उप सभापति निर्वाचित होने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है. पार्टी कार्यालय में उपस्थित नेताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया.
नेताओं ने कहा कि पत्रकारिता से राजनीति में आये हरिवंश बहुत ही सुलझे और समझ रखने वाले व्यक्ति हैं. जिस प्रकार उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए एक अलग छाप छोड़ी, उसी प्रकार उनका अनुभव का लाभ सदन को मिलेगा. वह सदन को बहुत ही अच्छे तरह से चलायेंगे और अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभायेंगे.
नेताओं ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से एनडीए के उम्मीदवार के रूप में हरिवंश का निर्वाचन हुआ. श्री कुमार ने इस देश की अवाम के बीच एक संदेश दिया है कि सिर्फ आम जनता ही नहीं प्रबुद्ध नागरिक, पत्रकार, व्यापार जगत से जुड़े हुए लोग भी सदन की गरिमा बढ़ा सकते हैं.
बधाई देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो, कृष्णानंद मिश्रा, सुधा चौधरी, भगवान सिंह, श्रवण कुमार, जफर कमाल, संजय सहाय, आशा शर्मा, रत्ना शर्मा, अर्जुन गिरि गोसाईं, बैजनाथ पासवान, उपेंद्र नारायण सिंह, शीला सिंह, ओम प्रकाश , मनोज कुमार सिन्हा, राजेश पासवान समेत कई लोग शामिल हैं.
कुशल व्यक्तित्व को मिली जिम्मेदारी : सीपी सिंह
रांची : मंत्री सीपी सिंह ने हरिवंश को बधाई देते हुए कहा है कि कुशल व्यक्तित्व को जिम्मेदारी मिली है़ पत्रकारिता के नये मापदंड पर हमेशा खरा उतरे़ जनता से जुड़ी पत्रकारिता को मूल्यों के साथ आगे बढ़ाया़ विद्ववतापूर्ण और कलम के धनी व्यक्ति पद को सुशोभित करेंगे़ कुशल राजनीतिज्ञ के रूप में भी पहचान बनायी है़ देश के उच्च सदन के बेहतर संचालन की आशा जगी है़ हरिवंश लोकतांत्रिक मूल्यों को गढ़ेंगे़
उपसभापति के लिए योग्य हैं हरिवंश : मुंडा
रांची.राज्यसभा में उप सभापति के पद पर मनोनीत हुए एनडीए प्रत्याशी हरिवंश को पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने बधाई देते हुए कहा कि हरिवंश सुलझे हुए विद्वान व्यक्ति हैं. राज्यसभा के उप सभापति पद के लिये योग्य व्यक्ति हैं.
मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने दी बधाई
रांची. जल संसाधन एवं पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने हरिवंश के राज्यसभा में उप सभापति निर्वाचित होने पर बधाई दी है. श्री चौधरी ने कहा कि हरिवंशजी करीब तीन दशकों तक प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र प्रभात खबर के प्रधान संपादक रहे. इस दौरान उन्होंने समाज के बुनियादी मुद्दों को मजबूती से रखने का काम किया. श्री चौधरी ने उम्मीद जतायी कि उप सभापति के रूप में भी हरिवंश जी विशेष पहचान बनाने में सफल होंगे.
उपसभापति गाैरव का विषय : त्रिपाठी
रांची. झारखंड स्टेट बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष व हाइकोर्ट के वरीय अधिवक्ता पीसी त्रिपाठी ने हरिवंश के राज्यसभा के उप सभापति पद पर निर्वाचित होने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि उप सभापति पद पर चुना जाना झारखंड के लिए गाैरव का विषय है. उनकी कार्यप्रणाली व कार्य के अनुभव का लाभ पूरे देश को होगा. उन्होंने प्रभात खबर को अपने अनुभव व कार्य के बल पर बुलंदियों पर पहुंचाया है. उन्होंने अपने सामाजिक व नैतिक मूल्यों से कभी भी समझाैता नहीं किया.
मुद्दों की राजनीति को आगे बढ़ायेंगे : सुबोध
कांग्रेस नेता और सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध गुप्ता ने कहा है कि हरिवंश ने हमेशा समाज को जगाने वाली पत्रकारिता की़ स्वच्छ और निर्भीक पत्रकारिता को दिशा दी़ झारखंड के मौजूं सवालों को संबोधित किया़ उनके चयन से झारखंड का मान बढ़ा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें