17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज के बहाने घूम रहा था कैदी, जेपी कारा के जेल अधीक्षक और जेलर को हुआ शोकॉज

रांची : इलाज के नाम पर राज्य से बाहर जाने और वहां पर लंबे समय तक दूसरे स्थान पर घूमने का एक नया मामला सामना आया है. यह मामला हजारीबाग स्थित जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से जुड़ा है. यहां का एक कैदी जितेंद्र महतो इलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स गया था. लेकिन वह वहां […]

रांची : इलाज के नाम पर राज्य से बाहर जाने और वहां पर लंबे समय तक दूसरे स्थान पर घूमने का एक नया मामला सामना आया है. यह मामला हजारीबाग स्थित जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से जुड़ा है. यहां का एक कैदी जितेंद्र महतो इलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स गया था. लेकिन वह वहां पर भर्ती नहीं होकर पुलिसकर्मियों के साथ बाहर घूम रहा था. मामले में जेल आइजी ने हजारीबाग के एसपी को कैदी जितेंद्र महतो को वापस जेल में लाने और दोषी जेल कर्मियों की पहचान करने को कहा है. साथ ही आइजी ने केंद्रीय कारा के अधीक्षक व जेलर को शोकॉज किया है. जितेंद्र महतो पांच नवंबर 2017 से ही एम्स में इलाज के लिए हजारीबाग केंद्रीय कारा से बाहरहै. इससे पहले 26 अगस्त 2015 से 17 मार्च 2017 तक एम्स में इलाज के लिए वह कारा से बाहर गया था.
जेल आइजी द्वारा जुलाई में राज्य जेलों के इलाजरत बंदियों की पिछले एक साल के मामलों की समीक्षा की गयी. तब पता चला कि 15 बंदियों का इलाज पूर्ण करके उन्हें विभिन्न काराओं में वापस भेजा गया है. आइजी ने कहा कि निरंतर उन बंदियों पर पैनी निगाह रखी जा रही है, जो इलाज के लिए राज्य के बाहर एम्स में भेजे जाते हैं. गत माह के दौरान कुछ बंदी ऐसे पाये गये जो इलाज के लिए दिल्ली भेजे गये और वो एक लंबी अवधि तक वापस नहीं आये. ऐसे मामलों में प्रायः उनको एम्स में भर्ती भी नहीं रखा जाता और वे अपने मर्जी से निर्धारित जगहों पर साथ गये पुलिस कर्मी के साथ दिल्ली प्रवास में रहते हुए पाये गये. साथ ही किसी चिकित्सक की किसी रिपोर्ट में उनको इतनी लंबी अवधि के लिए दिल्ली में रुकना आवश्यक नहीं बताया गया. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों जिनमें कैदी रिनपास और रिम्स में कई माह से इलाजरत हैं, उनके संबंध में विशेष प्रतिवेदन के लिए दोनों ही संस्थाओं के निदेशक को पत्र भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें