27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : करुणानिधि के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि इनके निधन से राजनीतिक क्षेत्र में जो शून्यता आयी है, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती. ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि इनके निधन से राजनीतिक क्षेत्र में जो शून्यता आयी है, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती. ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं.
विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि करुणानिधि दक्षिण की राजनीति के मुख्य स्तंभ तथा विधायिका के लंबे अनुभव रखने वाले जन नेता थे. ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को शांति दें और उनके परिवारजनों को दु:ख की इस घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करे. मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने शोक जताते हुए कहा कि करुणानिधि क्षेत्रीय राजनीति के सृजनकर्ता और एक महान राजनेता थे. वे एक सिने कलाकार भी थे. इनके निधन से देश ने एक बड़ा नेता खो दिया है.
भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है.इनके निधन से भारतीय राजनीति में भी एक बड़ी शून्यता आनी तय है. केवल तमिलनाडु ही नहीं, बल्कि देश की राजनीति में उनके सराहनीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उनका पांच बार मुख्यमंत्री व 13 बार विधायक चुना जाना असाधारण बात है. हम और हमारी पार्टी उनके निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है.
पेयजल स्वच्छता सह जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने भी करुणानिधि के निधन पर शोक जताया है. श्री चौधरी ने कहा है कि वह दक्षिण भारत की राजनीति के स्तंभ थे. जनसेवा की वजह से ही स्वर्गीय करुणानिधि पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री चुने गये थे. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने द्रविड़ आंदोलन के प्रमुख विचारक एम करुणानिधि के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि इनके निधन से देश और राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें