Advertisement
रांची : महाधिवक्ता को शिक्षकों की नियुक्ति तिथि तय करने की फाइल भेजी गयी
कॉलेजों के शिक्षकों को मिलनी है प्रोन्नति रांची : रांची विश्वविद्यालय के चार नवांगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों की नियुक्ति की तिथि तय करने व प्रोन्नति का लाभ देने से संबंधित प्रस्ताव महाधिवक्ता को भेज दिया गया है. रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने सिंडिकेट के निर्णय के अनुरूप फाइल महाधिवक्ता को राय के लिए भेजी है. महाधिवक्ता […]
कॉलेजों के शिक्षकों को मिलनी है प्रोन्नति
रांची : रांची विश्वविद्यालय के चार नवांगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों की नियुक्ति की तिथि तय करने व प्रोन्नति का लाभ देने से संबंधित प्रस्ताव महाधिवक्ता को भेज दिया गया है. रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने सिंडिकेट के निर्णय के अनुरूप फाइल महाधिवक्ता को राय के लिए भेजी है.
महाधिवक्ता की राय के बाद प्रस्ताव को फिर से सिंडिकेट की बैठक में रखा जायेगा. मामले को को लेकर गत माह रांची विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की आपात बैठक हुई थी. बैठक में शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से प्रोन्नति का लाभ देने के मामले पर सहमति नहीं बन पायी थी. इस दौरान यह निर्णय लिया गया था कि इस मामले में महाधिवक्ता की राय के बाद आगे निर्णय लिया जायेगा.नवांगीभूत कॉलेज के शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में योगदान की तिथि से सेवा गणना के आधार पर प्रोन्नति की अनुशंसा करनी है.
23 सितंबर 1995 के बाद से नवांगीभूत कॉलेज के शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति का लाभ नहीं दिया गया है. नियमावली के अनुरूप दस वर्ष की निर्बाध सेवा पूरी करने पर कालबद्ध प्रोन्नति देने का प्रावधान है, पर मामला कोर्ट में चले जाने के कारण प्रोन्नति नहीं दी जा सकी. रांची विवि में पीपीके कॉलेज बुंडू, मांडर कॉलेज मांडर, बीएन जालान कॉलेज सिसई, केसीबी काॅलेज बेड़ो नवांगीभूत कॉलेज हैं. उल्लेखनीय है कि सरकार ने नवांगीभूत काॅलेजों का अधिग्रहण 1986 में किया था.
रांची विवि के दो नवनिर्मित भवनों का उदघाटन आज
रांची विश्वविद्यालय के नवनिर्मित दो भवनों का उद्घाटन छह अगस्त को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है.
दोनों भवन मोरहाबादी में बनाये गये हैं. मोरहाबादी में मानविकी संकाय व लीगल स्टडी सेंटर का नया भवन लगभग साढ़े छह करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. मानविकी संकाय के भवन में हिंदी, अंग्रेजी व दर्शनशास्त्र विषय के पीजी विभाग का संचालन किया जायेगा. मानविकी संकाय के तीन मंजिले भवन में 12 कमरे हैं. प्रत्येक फ्लोर पर चार कमरे के अलावा विभागाध्यक्ष का कक्ष, कॉमन रूम, कंप्यूटर प्रयोगशाला की व्यवस्था की गयी है.
विश्वविद्यालय के पीजी के तीनों विभाग अब तक कला संकाय के भवन में चल रहे थे. इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज सेंटर के नव निर्मित भवन का भी उदघाटन होगा. सेंटर में पांच वर्षीय एलएलबी की पढ़ाई शुरू होगी. पठन-पाठन शुरू करने को लेकर बार काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने सेंटर का निरीक्षण किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement