17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बीमार मां को गोद में उठा रिम्स में भटकता रहा बेटा, मरीज को नहीं मिली ह्वील चेयर भी

रांची : रिम्स में ट्रॉली और व्हीलचेयर होने के बावजूद गुरुवार को किडनी संबंधी रोग से पीड़ित महिला मरीज को व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं हुआ. मजबूरन महिला को उसका बेटा गोद में उठाकर जांच कराने अल्ट्रासाउंड विभाग पहुंचा. लेकिन यहां भी कर्मचारियों के व्यवहार से उसका दिल टूट गया. सिमडेगा के कुरडेग की रहेनवाली 65 वर्षीय […]

रांची : रिम्स में ट्रॉली और व्हीलचेयर होने के बावजूद गुरुवार को किडनी संबंधी रोग से पीड़ित महिला मरीज को व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं हुआ. मजबूरन महिला को उसका बेटा गोद में उठाकर जांच कराने अल्ट्रासाउंड विभाग पहुंचा. लेकिन यहां भी कर्मचारियों के व्यवहार से उसका दिल टूट गया.
सिमडेगा के कुरडेग की रहेनवाली 65 वर्षीय सधनी देवी यूरोलॉजी विभाग में किडनी संबंधित बीमारी का इलाज कराने पहुंची थी. डॉक्टर ने उसे अल्ट्रासाउंड और स्कैन की जांच कराने की सलाह दी. उसका बेटे दशरथ बैगा ने वार्ड ब्वॉय से ट्रॉली मांगी, लेकिन उसे यूरोलॉजी विभाग से न तो ट्रॉली मिली और न ही व्हीलचेयर. इस व्यवस्था से नाराज दशरथ ने अपनी मां को गोद में उठाया और जांच कराने के लिए अल्ट्रासाउंड विभाग में पहुंचा.
यहां जांच के लिए वह नंबर भी लगाया था, लेकिन उसे विभाग में आने में विलंब हो गया. इधर जांच कर रही डॉक्टर ने उसे कहा कि आपकी माता की जांच वरीय डॉक्टर की निगरानी में होगी और वह विभाग से चली गयी हैं. आप मरीज की जांच के लिए कल आइएगा.
इस पर दशरथ खीज गया. वह अपनी मां को वापस अपने घर ले जाने लगा. साथ ही यह भी कहा कि अब चाहे मां की मौत हो जाये, लेकिन मैं रिम्स में इलाज नहीं कराऊंगा. हालांकि, एक व्यक्ति के समझाने-बुझाने के बाद वह अपनी मां का अल्ट्रासाउंड जांच कराने के लिए तैयार हुआ. बाद में महिला की जांच की गयी.
नहीं सुधर रही व्यवस्था
रिम्स की व्यवस्था सुधारने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से लेकर प्रधान सचिव निधि खरे ने रिम्स अधिकारियों को कई बार फटकार भी लगा चुकी है.
इसके बावजूद रिम्स की व्यवस्था में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है. यदि इसकी व्यवस्था में सुधार होता, तो शायद दशरथ को अपनी मां को गोद में उठाकर इलाज कराने के लिए संबंधित विभागों में दौड़ नहीं लगानी पड़ती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें