Advertisement
हटिया : राजेश पर फायरिंग के विरोध में सीठियो-लोधमा रोड जाम
राजेश मुंडा को गोली मारने वालों की गिरफ्तारी की मांग दो घंटे तक सड़क जाम, आश्वासन के बाद हटे ग्रामीण हटिया : धुर्वा के दुमदुम बजार में मंगलवार की शाम एचइसी के सप्लाईकर्मी राजेश मुंडा पर हुई फायरिंग के विरोध में और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार की सुबह नौ बजे से […]
राजेश मुंडा को गोली मारने वालों की गिरफ्तारी की मांग
दो घंटे तक सड़क जाम, आश्वासन के बाद हटे ग्रामीण
हटिया : धुर्वा के दुमदुम बजार में मंगलवार की शाम एचइसी के सप्लाईकर्मी राजेश मुंडा पर हुई फायरिंग के विरोध में और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार की सुबह नौ बजे से स्थानीय लोगों ने सीठियो-लोधमा रोड जाम कर दिया. पुलिस ने वहां पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीण पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं थे. ग्रामीणों का कहना था कि मंगलवार को राजेश मुंडा दुमदुम बाजार गया था. शाम को पांच से छह अपराधी बाजार में हथियार लहरा रहे थे. वे दुकानदारों से पैसा मांग रहे थे.
राजेश मुंडा ने इसका विरोध किया. इसी बात पर राजेश का विवाद अपराधियों के साथ हुआ और अपराधियों ने उसे गोली मार दी. इसके बाद वे आराम से भाग निकले. ग्रामीणों का कहना है कि यहां दुकानदार एवं घर बनाने वाले लोगों से रंगदारी की मांग की जाती है.
रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है. पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. राजेश पर गोली चलानेवाले सभी अपराधी नचियातू गांव के रहनेवाले हैं. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा हटिया डीएसपी विकास पांडेय को मांग पत्र सौंपा गया. ग्रामीणों ने पुलिस से अपराधियों को गिरफ्तार करने और टीओपी बनाने की मांग की.
जब पुलिस ने गिरफ्तारी और टीओपी बनाने का आश्वासन दिया, तब ग्रामीणों ने जाम हटिया. धुर्वा थाना प्रभारी ने बताया कि राजेश के बयान पर अपराधी सूरज गोप, बबन तिर्की, अमृत तिर्की, अजीत गोप, सुजीत कच्छप उर्फ टीटी के अलावा दो अन्य अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement