Advertisement
आदर्श गांव खुदिया की सात साल बाद भी नहीं बदली तसवीर
सिकिदिरी : स्वच्छता भारत मिशन के केंद्रीय टीम के सदस्य अरविंद कुमार ने बुधवार को कुटे पंचायत के आदर्श गांव खुदिया-लोटवा का जायजा लेने पहुंचे. आदर्श गांव की घोषणा हुए सात वर्षों में खुदिया-लोटवा की रूपरेखा में कोई ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिला. टीम के सदस्य के पहुंचने से पहले एडीएम नक्सल पूनम झा […]
सिकिदिरी : स्वच्छता भारत मिशन के केंद्रीय टीम के सदस्य अरविंद कुमार ने बुधवार को कुटे पंचायत के आदर्श गांव खुदिया-लोटवा का जायजा लेने पहुंचे. आदर्श गांव की घोषणा हुए सात वर्षों में खुदिया-लोटवा की रूपरेखा में कोई ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिला. टीम के सदस्य के पहुंचने से पहले एडीएम नक्सल पूनम झा ने कार्यक्रम स्थल सांसद व सांस्कृतिक भवन लोटवा गांव की जांच के बाद कार्यक्रम को प्राथमिक विद्यालय खुदिया में करने का निर्णय लिया.
वहीं गांव में गंदगी देख उन्होंने स्वयं साफ-सफाई की. टीम के सदस्यों ने खुदिया स्कूल व शौचालय, आंगनबाड़ी केंद्र के बाद सीधे कुटे के पंचायत सचिवालय व शौचालय की जांच की. श्री कुमार ने खुदिया स्कूल परिसर में कहा कि हमारी टीम स्वच्छता अभियान को कहां तक सफलता मिली है कि जांच कर रही है. जबकि लोटवा गांव की जांच के लिए केंद्रीय टीम नहीं गयी. मौके पर सीडीपीओ कृष्णा टोप्पो, बीइओ माला कुमारी, सीओ सह प्रभारी बीडीओ राजेश कुमार, जेइ श्याम सुंदर राम उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement