ePaper

रांची स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर का टेंडर तीसरी बार रद्द, बेल और एलएंडटी के कारण उपजा विवाद मामला केंद्र तक पहुंचा

27 Jul, 2018 7:57 am
विज्ञापन
रांची स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर का टेंडर तीसरी बार रद्द, बेल और एलएंडटी के कारण उपजा विवाद मामला केंद्र तक पहुंचा

सुनील चौधरी रांची : नगर विकास विभाग के रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा कमांड, कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर का टेंडर तीसरी बार रद्द कर दिया गया है. इसके जरिये ही सिटी सर्विलांस का काम होना है. पर दूसरी बार निकाले गये टेंडर में विवाद पैदा हो गया था. दूसरी बार 25 जनवरी 2018 को […]

विज्ञापन

सुनील चौधरी
रांची : नगर विकास विभाग के रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा कमांड, कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर का टेंडर तीसरी बार रद्द कर दिया गया है. इसके जरिये ही सिटी सर्विलांस का काम होना है.
पर दूसरी बार निकाले गये टेंडर में विवाद पैदा हो गया था. दूसरी बार 25 जनवरी 2018 को प्रकाशित टेंडर में तीन कंपनियों ने हिस्सा लिया था. प्राक्कलित राशि 150 करोड़ थी. इसमें बेल, एलएंडटी और हनीबेल नाम की कंपनियां शामिल थीं. टेंडर की जांच करने के बाद बेल और हनीबेल को टेक्निकल स्कोर में अयोग्य घोषित कर दिया गया. एलएंडटी को इस काम के लिए योग्य घोषित किया गया.
रांची स्मार्ट सिटी कॉरपरेशन लिमिटेड के इस फैसले के बाद बेल ने भारत सरकार से इसकी शिकायत की. इसमें यह कहा गया कि बेल ने इस काम को 165 करोड़ रुपये में करने का प्रस्ताव दिया था.
एलएंडटी ने इस काम को 184 करोड़ रुपये में करने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन, बेल को टेंडर प्रक्रिया से बाहर करने के लिए टेक्निकल स्कोर में एलएंडटी से कम अंक दिया गया. टेक्निकल स्कोर के कुल 70 अंक में बेल 62 और एलएंडटी को 66 अंक दिये गये थे. बेल ने भारत सरकार से इस बात की शिकायत की थी कि टेक्निकल स्कोर में गलती कर उसे टेंडर प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है.
बेल की शिकायत पर केंद्र सरकार ने किया हस्तक्षेप : सूत्रों के अनुसार बेल की शिकायत के बाद भारत सरकार ने इस मामले में हस्तक्षेप किया. इस घटना के बाद राज्य सरकार ने जून के प्रथम सप्ताह में विभाग के कई अधिकारियों का तबादला कर दिया. सचिवालय में इस तबादले का आदेश टेंडर विवाद बताया जाता है. सरकार ने टेंडर मामले की समीक्षा का भी निर्देश दिया.
तीसरी बार भी रद्द कर दिया गया टेंडर : बाद में प्राक्कलित राशि से 23 प्रतिशत अधिक दर होने की बात कहते हुए रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 15 जून 2018 को कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर का टेंडर रद्द कर दिया गया. इसके बाद 20 जून 2018 को तीसरी बार टेंडर निकाला गया. पर तीसरी बार किसी कंपनी ने टेंडर डाला ही नहीं. इसके चलते 23 जुलाई 2018 को तीसरी बार टेंडर रद्द कर दिया गया है.
क्या है कमांड, कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर
रांची स्मार्ट सिटी मिशन के तहत राजधानी रांची में कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर का निर्माण किया जाना है. इस सेंटर के निर्माण में कुल 150.25 करोड़ रुपये की योजना बनायी गयी है.
इस कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर में डाटा सेंटर की व्यवस्था होगी. इसके तहत वीडियो सर्विलांस, पुलिस सर्विलांस को कनेक्ट किया जायेगा. वहीं, दूसरी तरफ पूर्व से संचालित रांची नगर निगम द्वारा सिटी बस और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में काम कर रही गाड़ियों की भी ऑनलाइन मॉनिटरिंग सेंटर के माध्यम से की जायेगी.
साथ ही एलइडी लाइट और अन्य सेवाओं पर भी नजर रखी जा सकेगी. शहरों को स्मार्ट बनाने के तहत स्मार्ट सिटी मिशन में पैन सिटी प्रोजेक्ट के तहत इस कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर का निर्माण होना है. शहर में जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं, उनकी मॉनीटरिंग एक जगह से होनी है. इसे कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर(सी4) कहा जाता है.
क्या होगा खास
1. इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम
2. रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन
3. ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन
4. स्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन सिस्टम
5. स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम
6. इनवायरमेंटल सेंसर
7. फ्री वाइ-फाइ सेवा
8. एडाप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar