21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : इंटर में अब संस्कृत अनिवार्य भाषा में शामिल

जैक ने दी स्वीकृति. 11 स्कूल-कॉलेज व आठ मदरसे की मान्यता समाप्त रांची : इंटरमीडिएट में संस्कृत अब अनिवार्य कोर भाषा के ग्रुप में शामिल हो गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड ने गुरुवार को इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी. इंटर में अब तक हिंदी व अंग्रेजी को ही अनिवार्य भाषा के ग्रुप में […]

जैक ने दी स्वीकृति. 11 स्कूल-कॉलेज व आठ मदरसे की मान्यता समाप्त
रांची : इंटरमीडिएट में संस्कृत अब अनिवार्य कोर भाषा के ग्रुप में शामिल हो गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड ने गुरुवार को इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी. इंटर में अब तक हिंदी व अंग्रेजी को ही अनिवार्य भाषा के ग्रुप में शामिल किया गया था. इंटर तीनों संकाय कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में विद्यार्थी संस्कृत की पढ़ाई कर सकते हैं. काउंसिल बोर्ड की बैठक जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई.
इसमें शिक्षक पात्रता परीक्षा में संस्कृत को शामिल करने के प्रस्ताव को भी जैक बोर्ड ने स्वीकृति प्रदान कर दी. प्रस्ताव स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को भेजा जायेगा. बोर्ड ने मान्यता की शर्त पूरा नहीं करने वाले 19 शिक्षण संस्थानों की मान्यता भी समाप्त कर दी. जिन शिक्षण संस्थानों की मान्यता समाप्त की गयी हैं, उनमें आठ हाइस्कूल, तीन इंटर कॉलेज व आठ मदरसे शामिल हैं.
बैठक में मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2018 के लंबित परीक्षाफल में सुधार करने, एकेडमिक कैलेंडर जारी करने, टॉप टेन विद्यार्थियों का नाम जारी करने के लिए टॉप 20 परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटनी करने से संबंधित प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गयी. राज्य में कक्षा नौ से 12वीं तक सीबीएसइ के अनुरूप अपग्रेड पाठ्यक्रम लागू करने, डिप्लोमा इन प्राइमरी एजुकेशन के पाठ्यक्रम को स्वीकृति दी गयी
.
बैठक में वित्तीय वर्ष 2017-18 के खर्च व वित्तीय वर्ष 2018-19 के जून माह तक के अाय-व्यय का अनुमोदन किया गया. जैक कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने के लिए कानूनी सलाह लेने का निर्णय लिया गया. जैक में लीगल एडवाइजर की नियुक्ति को भी स्वीकृति दी गयी. एनसीटीइ से मान्यता प्राप्त छह अराजकीय प्रशिक्षण महाविद्यालय की संबद्धता को स्वीकृति दी गयी. बैठक में इंटर कॉलेज के शिक्षकों के लिए बनायी गयी सेवा शर्त नियमावली को भी स्वीकृति मिली.
बैठक में शामिल हुए सदस्य : बोर्ड की बैठक में विधायक सह जैक बोर्ड के सदस्य स्टीफन मरांडी, अनंत कुमार ओझा, जैक उपाध्यक्ष फूल सिंह, जैक बोर्ड के सदस्य डॉ पुष्कर बाला, बासुकी यादव, अजय गुप्ता, रामावतार केशरी, दीपचंद्र राम कश्यप, एजाज अहमद, हरमिंदर वीर सिंह, नाथु गाड़ी, प्रसाद पासवान, जैक के सचिव रजनीकांत वर्मा और शैक्षिक पदाधिकारी डॉ प्रशांत पांडेय शामिल हुए.
कर्मियों को सातवां वेतनमान देने पर कानूनी सलाह ली जायेगी
जिन मदरसों की समाप्त हुई मान्यता
मदरसा अरशदुल उलूम नवादा, विष्णुगढ़, हजारीबाग
मदरसा कासमिया रमजानिया चौपारण हजारीबाग
मदरसा अशरफुल उलूम ठाकुरचक गिरिडीह
मदरसा रशीदिया अजीमाबाद बरबापानी बोकारो
मदरसतुल इस्लाह जमरी चतरा
मदरसा इस्लामिया छोटी कोदरजन्ना साहेबगंज
मदरसा दारुल उलूम विनोदपुर बरहरवा साहेबगंज
मदरसा नजमुल होदा मोहनपुर हिरनपुर पाकुड़
स्थापना अनुमति रद्द किये गये हाइस्कूल
मिस्फ हिवफम बालिका उच्च विद्यालय चुटिया रांची
श्रद्धानंद उच्च विद्यालय रातूपथ रांची
उच्च विद्यालय बरी सिसई गुमला
दीनबंधु उच्च विद्यालय देवघर
प्रमोद मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय छतरपुर
अमोली अपूर्वा उच्च विद्यालय मानगढ़ चौपारण
जन-जाति उच्च विद्यालय डालावार महगामा
चंद्रशेखर उच्च विद्यालय देवीपुर देवघर
स्थापना अनुमति रद्द किये गये इंटर कॉलेज
पिनाकल इंटर कॉलेज गोविंदपुर धनबाद
वीमेंस कॉलेज अॉफ कॉमर्स मेदिनीनगर
इंटर महिला महाविद्यालय मधुपुर
इन स्कूल-कॉलेजों की मान्यता की अनुशंसा
हाइस्कूल स्थापना अनुमति
संत पीटर उच्च विद्यालय लौवाकेरा गुमला
प्रस्तावित कोयलेश्वर नाथ विद्या मंदिर बनारी विशुनपुर
इंटर कॉलेज स्थापना अनुमति
डॉ आशा सिन्हा सिन्हा इंटर कॉलेज चियांकी (तीनों संकाय)
रामगढ़ इंटर महिला महाविद्यालय (विज्ञान)
निर्मला कॉलेज (विज्ञान)
जगन्नाथ महतो इंटर महाविद्यालय गिरिडीह (तीनों संकाय)
नंदलाल साव इंटर महाविद्यालय पलामू (तीनों संकाय)
प्रस्वीकृति के लिए अनुशंसित शिक्षण संस्थान
हाइस्कूल
पावन क्रूस उच्च विद्यालय भुरकुंडा
आरटीसी पब्लिक स्कूल सिंहपुर मुरी
आरटीसी पब्लिक स्कूल फुरहुरा टोली केदल
आनंद मार्ग आवासीय उच्च विद्यालय कसमार
इंटर कॉलेज
भद्रकाली इंटर कॉलेज इंटखोरी
चंदनकियारी इंटर महाविद्यालय
संस्कृत विद्यालय
आदर्श प्राथमिक सह मध्य विद्यालय जरियावागी गिरिडीह
इंदिरा गांधी जनजातीय प्राथमिक सह माध्यमिक संस्कृत विद्यालय पोड़ैयाहाट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें