Advertisement
रांची : जब तक समर्थ रहेंगे, कलीसिया को सहयोग देते रहेंगे : कार्डिनल
झारखंड व अंडमान के बिशपों की दो दिवसीय वार्षिक बैठक शुरू, विभिन्न कमीशन ने रखी रिपोर्ट कार्डिनल को उनके 33 वर्षों के कार्यकाल के लिए धन्यवाद दिया नये आर्चबिशप का भी हुआ स्वागत रांची : आरसी चर्च, झारखंड व अंडमान के बिशपों की दो दिवसीय वार्षिक बैठक मंगलवार को एसडीसी सभागार में शुरू हुई़ इसमें […]
झारखंड व अंडमान के बिशपों की दो दिवसीय वार्षिक बैठक शुरू, विभिन्न कमीशन ने रखी रिपोर्ट
कार्डिनल को उनके 33 वर्षों के कार्यकाल के लिए धन्यवाद दिया नये आर्चबिशप का भी हुआ स्वागत
रांची : आरसी चर्च, झारखंड व अंडमान के बिशपों की दो दिवसीय वार्षिक बैठक मंगलवार को एसडीसी सभागार में शुरू हुई़ इसमें कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को रांची ऑर्चडायसिस के आर्चबिशप के रूप में उनके 33 वर्ष के कार्यकाल के लिए धन्यवाद दिया गया़ शॉल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया़
साथ ही रांची के आर्चबिशप के रूप में जमशेदपुर के बिशप फेलिक्स टोप्पो का स्वागत भी हुआ़ बिशप फेलिक्स छह अगस्त को पदभार ग्रहण करेंगे़ इस अवसर पर कार्डिनल टोप्पो ने कहा कि जब तक समर्थ रहेंगे, कलीसिया को अपना सहयोग देंगे़
बिशप फेलिक्स टोप्पो ने कहा कि कलीसिया के सभी सदस्य झारखंड व अंडमान की कलीसिया को ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे़ पहले दिन एजुकेशन, हेल्थ, लेबर, जस्टिस, पीस, ट्राइबल, वीमेन, लिटर्जी, कैनन लॉ सहित 14 कमीशन के प्रतिनिधियों ने अपने प्रतिवेदन प्रस्तुत किये़
बैठक में शामिल कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया के महासचिव बिशप थियाेडोर मास्करेन्हास ने बताया राज्य के मसीही अपने विश्वास पर दृढ़ हैं. कलीसिया के क्रियाकलाप भी अच्छी तरह चल रहे हैं.
पर, पूरी स्थिति सभी कमीशन की रिपोर्ट प्रस्तुत होने के बाद ही स्पष्ट होगी़ बैठक में बिशप तेलेस्फोर बिलुंग (रांची), बिशप पॉल लकड़ा (गुमला), बिशप विनय कंडुलना (खूंटी), बिशप आनंद जोजो (हजारीबाग), बिशप जूलियस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement