Advertisement
रांची : गोवा में लाह की चूड़ियों का प्रशिक्षण देकर लौटीं सीताडीह की किशोरियां
रांची : सीताडीह की दो किशोरियां सीता कुमारी अौर अनिता बेक अभी हाल ही में गोवा के पंजिम की 35 महिलाअों को लाह की चूड़ियां बनाने का प्रशिक्षण देकर आयी हैं. इन किशोरियों के साथ रेडियम रोड रांची की बसंती कुमारी सहित कुछ अौर प्रशिक्षक भी गये थे. यह कार्यशाला 25 जून से सात जुलाई […]
रांची : सीताडीह की दो किशोरियां सीता कुमारी अौर अनिता बेक अभी हाल ही में गोवा के पंजिम की 35 महिलाअों को लाह की चूड़ियां बनाने का प्रशिक्षण देकर आयी हैं. इन किशोरियों के साथ रेडियम रोड रांची की बसंती कुमारी सहित कुछ अौर प्रशिक्षक भी गये थे. यह कार्यशाला 25 जून से सात जुलाई तक चली. वहां की महिलाअों ने काफी अच्छा रिस्पांस दिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान गोवा के कई प्रमुख लोग भी पहुंचे. गोवा में प्रशिक्षण देने गयी टीम को झारखंड राज्य खादी बोर्ड के सहयोग से भेजा गया था. झारखंड के लाह व्यवसायी झावरमल भी टीम के साथ थे.
खादी बोर्ड अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि सीताडीह जैसे सुदूर गांवों से निकल इन किशोरियों ने अपनी पहचान बनायी है. ये अभी जूनियर ट्रेनर हैं. हम इन्हें अौर एक्सपोजर देना चाहते हैं. अगर ये भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करती हैं, तो बोर्ड इन्हें रोजगार से जोड़ेगा अौर इन्हें पंद्रह हजार रुपये तक की आय प्राप्त हो सकेगी. झावरमल ने बताया कि सीताडीह की दोनों किशोरियों को पहले गांव में ही पंद्रह दिनों का प्रशिक्षण दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement