Advertisement
रांची : 15 अगस्त को चलेगी आस्था सर्किट स्पेशल
रांची : पर्यटकों की मांग पर आइआरसीटीसी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. आइआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक सयैद अनवारुल करीम ने बताया कि इस ट्रेन में प्रतिदिन का किराया 900 रुपये प्रति व्यक्ति (कर अलग से) निर्धारित किया गया है. स्वतंत्रता दिवस पर आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन 15 अगस्त […]
रांची : पर्यटकों की मांग पर आइआरसीटीसी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. आइआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक सयैद अनवारुल करीम ने बताया कि इस ट्रेन में प्रतिदिन का किराया 900 रुपये प्रति व्यक्ति (कर अलग से) निर्धारित किया गया है.
स्वतंत्रता दिवस पर आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन 15 अगस्त को कोलकाता से खुलेगी. यह ट्रेन वर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, जसीडीह, पटना होते हुए जम्मू में माता वैष्णो देवी पहुंचेगी. वहां से अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, वाघा बॉर्डर, जलियावाला बाग का भ्रमण कराते हुए 22 अगस्त को वापस आयेगी.
सात रात व आठ दिन की होगी यात्रा : श्री करीम ने बताया कि यह यात्रा सात रात व आठ दिन की होगी. इसका कुल किराया सभी कर सहित 7560 रुपया होगा. इस यात्रा में पर्यटकों के लिए स्लीपर क्लास से यात्रा, शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था तथा प्रत्येक कोच में सिक्यूरिटी गार्ड व टूर एस्कॉर्ट की व्यवस्था की गयी है.
यहां से लें जानकारी
पर्यटक यात्रा संबंधित जानकारी एवं बुकिंग के लिए आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय रांची रेलवे स्टेशन प्लेटफाॅर्म नंबर-1 या दूरभाष 9002040010 या 9771440059 से प्राप्त कर सकते हैं. वहीं वेबसाइट पर भी जानकारी व बुकिंग की सुविधा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement