Advertisement
रांची : पंडरा बाजार में 35 फीट ऊंचा एसबेस्टस तोड़ कर चार दुकानों में लाखों की चोरी
रांची : पंडरा बाजार समिति की चार दुकानों में 35 फीट ऊंचाई पर लगे एसबेस्टस को तोड़ कर रविवार की रात बीएल ट्रेडिंग, गल्ला किराना के थोक विक्रेता, वर्णवाल जर्दा व मोहित सेल्स नामक चार दुकानों में चोरी की गयी़ चोर इन दुकानों से लाखाें का सामान ले गये. सूचना मिलते ही कोतवाली डीएसपी व […]
रांची : पंडरा बाजार समिति की चार दुकानों में 35 फीट ऊंचाई पर लगे एसबेस्टस को तोड़ कर रविवार की रात बीएल ट्रेडिंग, गल्ला किराना के थोक विक्रेता, वर्णवाल जर्दा व मोहित सेल्स नामक चार दुकानों में चोरी की गयी़
चोर इन दुकानों से लाखाें का सामान ले गये. सूचना मिलते ही कोतवाली डीएसपी व पंडरा ओपी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटनास्थल पर डॉग स्क्वाॅयड को भी बुलाया गया था. डॉग स्क्वॉयड बनहाैरा रोड तक गया़, फिर वापस आकर दुकान में बैठ गया.
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को बरसात होने के कारण व्यवसायियाें ने ऑफ कर दिया था, इसलिए पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया. इस संबंध में पंडरा ओपी मेें व्यवसायियों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पंडरा बाजार समिति के व्यवसायी सह भाजपा नेता उदय चौधरी सहित अन्य व्यवसायियों ने घटना की निंदा की और कहा कि पंडरा बाजार में लगातार चोरी हो रही है़
इस पर पुलिस को ध्यान देना चाहिए़ बीएल ट्रेडिंग के संचालक हेमंत अग्रवाल, गल्ला किराना के थोक विक्रेता ओम अग्रवाल, वर्णवाल जर्दा के संचालक मुकेश वर्णवाल व मोहित सेल्स के संचालक गोपाल केडिया के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.
गल्ला किराना के थोक विक्रेता आेम अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि उनकी दुकान से गोलकी व जीरा की कई बोरियां चोरी कर ली गयी. एक बोरा गोलकी व जीरा की कीमत 40 हजार रुपये से अधिक बतायी जाती है़
दुकान से 20 से अधिक बोरा गोलकी-जीरा की चोरी की गयी है. चार बोरा जीरा चोर नहीं ले जाये पाये, उसे उन लोगों ने ऊपर एसबेस्टस पर ही छोड़ दिया. चार से पांच लाख रुपये कीमत की गोलकी-जीरा अपराधियों ने चाेरी की है. बीएल ट्रेडिंग व वर्णवाल जर्दा की दुकान से 50-55 हजार रुपये कैश व मोहित सेल्स का गल्ला तोड़कर 4500 रुपये का चेंज चोर अपने साथ ले गये़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement