सोनाहातू में युवक की हत्या
16 Jul, 2018 8:42 am
विज्ञापन
सोनाहातू : थाना क्षेत्र के चोकाहातू गांव निवासी सुखराम प्रमाणिक (37 वर्ष) की रविवार की सुबह हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में मृतक की पत्नी सुंदरबाला देवी ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया […]
विज्ञापन
सोनाहातू : थाना क्षेत्र के चोकाहातू गांव निवासी सुखराम प्रमाणिक (37 वर्ष) की रविवार की सुबह हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में मृतक की पत्नी सुंदरबाला देवी ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी अमरदीप यादव ने बताया कि घटना प्रथमदृष्टया जमीन विवाद का लगता है. पुलिस अनुसंधान में लगी है.
वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या के पीछे एक युवती से संबंध को लेकर विवाद की बात भी सामने आ रही है. इस बिंदु पर जांच चल रही है. घटना के संबंध में बताया गया कि सुखराम रविवार को ससुराल जिलिंगसेरेंग से बाइक से अपने गांव चोकाहातू आ रहा था. इसी दौरान पंडाडीह व चोकाहातू के बीच ऐदेलबाइद के समीप कुछ लोगों ने उसे रोका. लाठी-डंडे से पिटाई करने के बाद धारदार हथियार से मार कर उसकी हत्या कर दी.
चुटिया में परिवार के साथ रहता था
जानकारी के मुताबिक सुखराम प्रमाणिक का पैतृक गांव चोकाहातू है. वह रांची में चुटिया के केतारी बगान में घर बनाकर परिवार के साथ रहता था. वह ड्राइ फ्रूट, मसाला व मिक्चर की पैकिंग कर बेचने का काम करता था.
सुंदरबाला देवी ने बताया कि उसके पति चुटिया से शुक्रवार की सुबह खेती के उद्देश्य से चोकाहातू के लिए निकले थे. दिन भर चोकाहातू में रहने के बाद रात में ससुराल जिलिंगसेरेंग में रुके थे. रविवार की सुबह जब वे चोकाहातू जा रहे थे, रास्ते में घात लगाकर उनकी हत्या कर दी गयी. सुखराम के अरविंद (12 वर्ष) व आदित्य (पांच वर्ष) दे बेटे हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










