18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौ घंटे बाद मुक्त हुए व्यवसायी परिजनों ने ली राहत की सांस

रांची/बेड़ो : बेड़ो से अपहृत कपड़ा व्यवसायी सुरेंद्र तिवारी नौ घंटे के अंदर अपराधियों के चंगुल से भाग कर गुमला के रायडीह थाना पहुंचे. मुक्त होने के बाद बेड़ो डीएसपी संजय कुमार व सर्किल इंस्पेक्टर अहमद अली रायडीह थाना से उन्हें बेड़ो थाना लेकर आये. उनके मुक्त होने से परिजनों व पुलिस ने राहत की […]

रांची/बेड़ो : बेड़ो से अपहृत कपड़ा व्यवसायी सुरेंद्र तिवारी नौ घंटे के अंदर अपराधियों के चंगुल से भाग कर गुमला के रायडीह थाना पहुंचे. मुक्त होने के बाद बेड़ो डीएसपी संजय कुमार व सर्किल इंस्पेक्टर अहमद अली रायडीह थाना से उन्हें बेड़ो थाना लेकर आये. उनके मुक्त होने से परिजनों व पुलिस ने राहत की सांस ली़
गौरतलब है कि बेड़ो के ब्लॉक चौक स्थित आवास के समीप से बुधवार की शाम साढ़े सात बजे कपड़ा व्यवसायी सुरेंद्र तिवारी का अपहरण कर लिया गया था़
गुरुवार की सुबह साढ़े चार बजे वे अपराधियों के चंगुल से भाग कर गुमला के रायडीह थाना पहुंचे. सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि बुधवार की शाम में अपनी दुकान बंद कर घर आ रहे थे़ तभी घर के समीप एक स्विफ्ट कार उनके पास रुकी. उसमें सवार लोगों ने हथियार के बल पर मुझे कार में बैठा लिया. इस दौरान मेरे साथ मारपीट की गयी. मेरे मुंह में गमछा ठूंस दिया.
गाड़ी खेत के नीचे चली गयी, तो पिकअप वैन में ले जाया गया : तेज गति में होने के कारण तीखे मोड़ पर कार खेत के नीचे चली गयी. बदमाशों ने फोन कर रात के लगभग दो बजे एक पिकअप वैन मंगाया.
उसमें बैठा कर गुुमला के रायडीह ले गये़ इसके बाद पेट्रोल पंप के पास तेल भराने के लिए रुके. इस दौरान व्यवसायी ने लघुशंका जाने की अनुमति मांगी़ दो लोग उन्हें लघुशंका के लिए ले जाने लगे. तभी 200 गज की दूरी पर खड़ी पुलिस की पीसीआर गाड़ी को देख कर वे गाड़ी की तरफ भागने लगे़ सामने पुलिस को देख अपहरणकर्ता वहां से भाग निकले़
42 हजार रुपये ले लिये
व्यवसायी सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि उनके पास से अपहरणकर्ताओं ने 42 हजार रुपये ले लिये. बेड़ो के डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि अपहरण में इस्तेमाल होनेवाली खेत में गिरी स्विफ्ट कार( जेएच07सी- 0939 ) को जब्त कर लिया गया है़ कार शत्रुघ्न तिवारी पिता कृष्णदेव नाथ तिवारी जिला गुमला के नाम से रजिस्टर्ड है़ इस मामले में व्यवसायी के भाई वीरेंद्र तिवारी ने बेड़ो थाना में मामला दर्ज कराया है़ विधायक गंगोत्री कुजूर ने भी सुरेंद्र तिवारी के घर जाकर उनका हाल लिया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel