Advertisement
रांची : 150 रुपये में मटन की होगी होम डिलिवरी
रांची : रांची नगर निगम द्वारा कांके में बनायी गयी अत्याधुनिक वधशाला से 150 रुपये में मटन की डिलिवरी आम लोगों के घर तक की जायेगी. वैसे लोग जिनके घर में शादी किसी प्रकार के पार्टी का आयोजन होता है. वे अपने खस्सी को यहां कटवाने के लिए ला सकते हैं. खस्सी के कटाई के […]
रांची : रांची नगर निगम द्वारा कांके में बनायी गयी अत्याधुनिक वधशाला से 150 रुपये में मटन की डिलिवरी आम लोगों के घर तक की जायेगी. वैसे लोग जिनके घर में शादी किसी प्रकार के पार्टी का आयोजन होता है. वे अपने खस्सी को यहां कटवाने के लिए ला सकते हैं. खस्सी के कटाई के बाद स्लॉटर हाउस का संचालन कर रही कंपनी मीट को लोगों के घर तक पहुंचायेगी. ज्ञात हो कि खस्सी के कटाई के लिए नगर निगम द्वारा 120 रुपये की दर प्रति खस्सी निर्धारित की गयी है.
लेकिन कंपनी खस्सी के कटाई के बाद उसे तीन घंटे तक चिलिंग प्लांट में रखेगी. ताकि उसका मांस जल्दी से खराब न हो. इसके लिए 20 रुपये प्रति खस्सी की दर निर्धारित की गयी है. वहीं 10 रुपये इस काटे गयी खस्सी को घर तक चिलिंग वैन में पहुंचाने के लिए निर्धारित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement