24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : शिक्षकों से मांगे जा रहे हैं पैसे सात जिलों के डीइओ दें जवाब

रांची, चतरा, कोडरमा, गढ़वा, रामगढ़, धनबाद व सरायकेला-खरसांवा जिला का है मामला वेतन भुगतान के लिए पैसे लेने सहित अन्य मामला रांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने कार्यालय में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर राज्य के सात जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइआे) से जवाब मांगा है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने संबंधित जिले […]

रांची, चतरा, कोडरमा, गढ़वा, रामगढ़, धनबाद व सरायकेला-खरसांवा जिला का है मामला

वेतन भुगतान के लिए पैसे लेने सहित अन्य मामला

रांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने कार्यालय में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर राज्य के सात जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइआे) से जवाब मांगा है.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने संबंधित जिले के डीइआे को तीन दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है. रांची, चतरा, कोडरमा, गढ़वा, रामगढ़, धनबाद एवं सरायकेला-खरसावां जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी से कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के लगे आरोप पर जवाब देने को कहा गया है.

विभाग द्वारा डीइओ को जारी पत्र में कहा गया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा नव नियुक्त प्लस टू शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 10,000 से 20,000 रुपये तक की अवैध रूप से मांग की जा रही है.

चतरा में प्रथम वेतन भुगतान के लिए शिक्षकों को एक जीवन बीमा पॉलिसी लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है. इ सेवा पुस्तिका सत्यापन के लिए प्रति शिक्षक 500 रुपये की मांग की जा रही है. सातवें वेतनमान के निर्धारण के लिए प्रति शिक्षक एक हजार रुपये की मांग की जा रही है. सेवा पुस्तिका सत्यापन के लिए एक हजार रुपये की मांग की जा रही है. शिक्षकों को प्रमाण पत्र सत्यापन नहीं होने का कारण बता कर सात माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें