Advertisement
रांची : आकांक्षा 40 में सात हजार से बढ़ कर 14,169 हुए परीक्षार्थी
सभी जिला मुख्यालयों में 14 जुलाई को हाेगी परीक्षा, जैक ने शुरू की तैयारी जैक की वेबसाइट से परीक्षार्थी आज से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र रांची : राज्य में आकांक्षा 40 की परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या लगभग […]
सभी जिला मुख्यालयों में 14 जुलाई को हाेगी परीक्षा, जैक ने शुरू की तैयारी
जैक की वेबसाइट से परीक्षार्थी आज से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र
रांची : राज्य में आकांक्षा 40 की परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या लगभग दोगुनी हो गयी है. वर्ष 2018 की परीक्षा में राज्य भर में 14 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
परीक्षा राज्य के सभी जिले में 14 जुलाई को होगी. परीक्षार्थी 11 जुलाई से जैक की वेबसाइट www.jac.nic.in व www.jac.jharkhand.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. परीक्षा दो चरणों में होगी. सफल विद्यार्थियों को राज्य सरकार नि:शुल्क मेडिकल व इंजीनियरिंग की परीक्षा की तैयारी करायेगी. जिला स्तरीय परीक्षा में सफल विद्यार्थी राज्य स्तरीय परीक्षा में शामिल होंगे.
जिला स्तर पर मेडिकल व इंजीनियरिंग के लिए क्रमश: 20-20 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा. इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में भौतिकी, रसायन व गणित विषय के प्रश्न पूछे जायेंगे. मेडिकल प्रवेश परीक्षा में भौतिकी, रसायन व जीव विज्ञान विषय के प्रश्न पूछे जायेंगे. जिला स्तरीय परीक्षा में वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा तीन घंटे की होगी. 120 अंकों की परीक्षा होगी, प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित किया गया है. प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काट लिये जायेंगे.
300 अंकों की होगी राज्य स्तरीय परीक्षा
राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा 300 अंकों की होगी. राज्य स्तरीय परीक्षा में प्रत्येक जिले से जिला स्तरीय परीक्षा में इंजीनियरिंग व मेडिकल की परीक्षा में सफल 20-20 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इंजीनियरिंग की परीक्षा में भौतिकी, रसायन व गणित विषय से सौ-सौ अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे. वहीं, मेडिकल की परीक्षा में भौतिकी, रसायन व जीव विज्ञान विषय से सौ-सौ अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे. राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा में प्रश्न विषयनिष्ठ होंगे.
प्रधान सचिव ने दिया निर्देश
वर्ष 2017 की आकांक्षा 40 की परीक्षा में लगभग सात हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. वर्ष 2018 में भी प्रारंभ में लगभग छह हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा किया था. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को फॉर्म जमा कराने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया. फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ायी गयी. इसके बाद आवेदन जमा करनेवालों की संख्या 14 हजार तक पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement