ePaper

10-11 जुलाई को लगेगा रोजगार भर्ती कैंप, कल से आयेंगी कंपनियां, ऑफिस ब्वॉय से लेकर डिप्लोमाधारियों की होगी नियुक्ति

9 Jul, 2018 8:17 am
विज्ञापन
10-11 जुलाई को लगेगा रोजगार भर्ती कैंप, कल से आयेंगी कंपनियां, ऑफिस ब्वॉय से लेकर डिप्लोमाधारियों की होगी नियुक्ति

कैंप नियोजनालय के कार्यालय में 10 व 11 जुलाई को लगाया जायेगा 7500 से 15000 तक वेतनमान दिया जायेगा, 800 पदों पर नियुक्ति होगी रांची : बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए अवर प्रादेशिक नियोजनालय की ओर से रांची में विशेष भर्ती कैंप लगाया जा रहा है. कैंप नियोजनालय के कार्यालय में 10 व 11 […]

विज्ञापन
कैंप नियोजनालय के कार्यालय में 10 व 11 जुलाई को लगाया जायेगा
7500 से 15000 तक वेतनमान दिया जायेगा, 800 पदों पर नियुक्ति होगी
रांची : बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए अवर प्रादेशिक नियोजनालय की ओर से रांची में विशेष भर्ती कैंप लगाया जा रहा है. कैंप नियोजनालय के कार्यालय में 10 व 11 जुलाई को लगाया जायेगा. इसमें कई निजी कंपनियां आयेंगी. ऑफिस ब्वॉय से लेकर डिप्लोमाधारियों की नियुक्ति की जायेगी. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग वेतनमान दिये जायेंगे. 7500 से लेकर 15000 तक वेतनमान दिया जायेगा.
करीब 800 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. अवर प्रादेशिक नियोजनालय के अनुसार, इस कैंप में साक्षात्कार देनेवालों को नियोजनालय से निबंधन कराना अनिवार्य है. वैसे उम्मीदवार जिन्होंने अपना निबंधन नहीं कराया है, वे 10 जुलाई तक ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं.
जिन उम्मीदवारों ने पूर्व में निबंधन कराया है, उन्हें दोबारा निबंधन कराने की जरूरत नहीं है. नियुक्ति निजी कंपनियां कर रही हैं. इस कारण इसमें नियोजनालय का किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं होगा. मार्केटिंग, वित्त, मानव संसाधन के अलावा दूसरे तकनीकी पदों पर नियुक्ति की जायेगी.
नर्सिंग, फार्मेसी, निर्माण और रख-रखाव के क्षेत्र में भी रोजगार दिया जायेगा. 10 जुलाई के साक्षात्कार में चयनित उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश में रोजगार दिया जायेगा. वहीं 11 जुलाई को साक्षात्कार के बाद चयनित उम्मीदवारों को रांची में ही रोजगार मिलेगा.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar