Advertisement
रांची : गिरोह से जुड़े 652 अपराधियों के सत्यापन का आदेश
रांची : अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) के एडीजी प्रशांत सिंह ने राज्य के विभिन्न रेेंज में संगठित गिरोह से जुड़े 652 अपराधियों की सूची तैयार की है. तैयार सूची में रांची रेंज के 193 अपराधी, कोल्हान रेंज के 145 अपराधी, पलामू रेंज के 144 अपराधी, हजारीबाग रेंज के 92 अपराधी, बोकारो और दुमका रेंज के […]
रांची : अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) के एडीजी प्रशांत सिंह ने राज्य के विभिन्न रेेंज में संगठित गिरोह से जुड़े 652 अपराधियों की सूची तैयार की है.
तैयार सूची में रांची रेंज के 193 अपराधी, कोल्हान रेंज के 145 अपराधी, पलामू रेंज के 144 अपराधी, हजारीबाग रेंज के 92 अपराधी, बोकारो और दुमका रेंज के 78 अपराधियों के नाम शामिल हैं. अपराधियों की सूची संबंधित जिला के एसपी को भेज दी है. जिला के एसपी से अपराधियों के सत्यापन के बाद गिरोह के बारे में वर्तमान जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है.
रांची जिला में अपराधियों के सत्यापन की जिम्मेवारी संबंधित क्षेत्र के डीएसपी और थानेदारों को सौंपी गयी है. सत्यापन के लिए एक टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है.
रांची रेंज के अपराधियों के नाम : धूमल सिंह उर्फ मनोरंजन सिंह, प्रेम राम, धनंजय वर्मा, अरुण कुमार, मानस सिंह, अनिल तेलगी, सुनील पहलवान, संजय सिंह, सुनील शर्मा, सुनील प्रसाद केजरीवाल, प्रवीण कुमार, शैलेंद्र सिंह, मिथिलेश ठाकुर, राजेंद्र सिंह, बाबूलाल शर्मा, पंकज श्रीवास्तव, विपिन शर्मा,
अंशु शर्मा, अमित सिंह, सोनू कुमार सिंह, चंदन मिर्धा, लक्ष्मण पांडेय, रजनीश, राजकुमार सिंह और सोनू शर्मा. राजेश सिंह, संजीत सिंह, निरंजन सिंह, विक्की सिंह, रोशन सिंह, स्वार्थ यादव, राजेश सिंह, मुन्ना राय, गौतम सिंह, बिट्टू सिंह, पंकज सिंह, नरेश, संतोष यादव, साजन, विशाल, वैभव, आनंद वर्मा, विवेक झा, रिंकू चौधरी, संदीप, रंधीर वर्मा, रिंकू सिंह, सचिन, रवि शंकर, शक्ति, शाहदेव, सन्नी मल्लिक, नुसरत प्रवीण, सन्नी सिंह, तौकीर, सतीश, संजय, इसराइल, राजू गोप, एवता, लालू सिंह, अमर सिंह, बउवा साहू, पल्टू, सत्येंद्र सिंह, आेम प्रकाश, पंकज कुमार, सिजो, संजय प्रसाद, सतीश महतो, करम मुंडा, अफजल, रिंकू, शाहिल, प्रमोद, सोनू इमरोज, काशीनाथ, टोपी राजा, मो वसीम और अमजद गद्द, सुनील तिर्की, सुनील मिंज, बाहा कच्छप, कन्हैया सिंह, अजय सिंह, ललित पोद्दार, सुरेंद्र राम, रिया कुमारी, रंजीत कच्छप, अरविंद लोहरा, दानिश खान, गायत्री देवी, सुनीता देवी, विनोद लोहरा, लखन पाहन, करम सिंह, प्रदीप घोष, साकेत धनवार, पैट्रिक टोप्पो, चरका, सुरेश उरांव, सोहराय उरांव, दीनबंधु लोहरा, कलिंद्र उरांव, शहनवाज अहमद, सुरेश उरांव, बुतरू उरांव, मो इम्तियाज.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement