21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद शांतिपूर्ण, कई समर्थक लिये गये हिरासत में, शाम में हुए रिहा

रातू. बंद शांतिपूर्ण रहा. सुबह आठ बजे ही बंद समर्थक सड़क पर उतर गये व दुकानों को बंद कराया. विपक्षी दलों के कार्यकर्ताअों ने रातू चट्टी, काठीटांड़ चौक, प्रखंड मुख्यालय में जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल 45 लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर थाना ले आयी. यहां सभी को प्रशासन द्वारा भोजन कराया गया व […]

रातू. बंद शांतिपूर्ण रहा. सुबह आठ बजे ही बंद समर्थक सड़क पर उतर गये व दुकानों को बंद कराया. विपक्षी दलों के कार्यकर्ताअों ने रातू चट्टी, काठीटांड़ चौक, प्रखंड मुख्यालय में जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल 45 लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर थाना ले आयी. यहां सभी को प्रशासन द्वारा भोजन कराया गया व अपराह्न तीन बजे निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया. बंद के दौरान लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. बैंक खुले रहे जबकि रातू डाकघर बंद रहा. बंदी के दौरान डीएसपी विजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी अमोद नारायण सिंह सशस्त्र बल के साथ मुस्तैद रहे.
मांडर. मांडर व चान्हो प्रखंड में बंद का मिलाजुला असर रहा. ब्रांबे में अधिकांश दुकानें व प्रतिष्ठान दोपहर तक बंद रहे. अन्य जगहों पर यह खुले रहे. छोटे-बड़े वाहन दिन भर चलते रहे. मांडर में बंद समर्थक कुछ देर के लिए सड़क पर उतरे. शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाला व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बाद में प्रशासन ने झाविमो, कांग्रेस, झामुमो सहित अन्य पार्टियों के बंद समर्थकों को हिरासत में ले लिया. दंडाधिकारी शंकर कुमार विद्यार्थी ने बताया कि प्रखंड में 53 बंद समर्थकों को हिरासत में लिया गया था. जिन्हें कैंप जेल में रखने के बाद शाम में रिहा कर दिया गया. बंद को लेकर चौक-चौराहों में अलग से पुलिस बल की व्यवस्था की गयी थी. चान्हो प्रखंड में चान्हो, बीजूपाड़ा व अन्य स्थानों पर बंद समर्थकों के आग्रह पर दुकानदारों ने कुछ देर के लिए अपनी दुकानें बंद रखी. यहां 27 बंद समर्थकों को हिरासत में लिया गया था. चाक चौबंद व्यवस्था के कारण दोनों प्रखंड में अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी.
अनगड़ा. बंद का मिला जुला असर रहा. रांची-मुरी मुख्य मार्ग पर वाहन नहीं चले. सुबह दुकानें बंद रही, लेकिन दोपहर होते-होते अधिकांश दुकानें खुल गयी. गोंदलीपोखर साप्ताहिक बाजार सामान्य दिनों की तरह रहा. झामुमो जिला उपाध्यक्ष मनोज भट्टाचार्य व मधुसूदन मुंडा के नेतृत्व में 40 बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया. बंद विफल करने को लेकर थानेदार रामबाबू मंडल सक्रिय रहे. जिला पुलिस बल के अलावे सीआरपीएफ की महिला बटालियन को भी क्षेत्र में लगाया गया था.
पिस्कानगड़ी. बंद का मिलाजुला देखा गया. सुबह आठ बजे ही विपक्षी दलों के कार्यकर्ताअों ने मोटरसाइकिल से कटहल मोड़, नयासराय, नगड़ी, प्रेमनगर, चेकपोस्ट पिस्का में घूम कर सरकार विरोधी नारे लगाये. लोगों से दुकानें बंद रखने की अपील की. बंद के दौरान लंबी दूरी की गाड़ियां नहीं चली. स्कूल बंद रहे. बैंक व सरकारी संस्थान खुले रहे. पुलिस ने रैली की शक्ल में आ रहे बंद समर्थकों को 10 बजे चेकनाका चौक से हिरासत में ले लिया व नगड़ी जेल कैंप में रखा. जिन्हें शाम चार बजे छोड़ दिया गया. थाना प्रभारी रामनारायण सिंह व मजिस्ट्रेट के रूप में कुलदीप कुमार उपस्थित थे.
बुढ़मू. बंद शांतिपूर्ण रहा. वाहनों का आवागमन नगण्य रहा. दुकानें दोपहर बाद खुली. बुढ़मू पुलिस ने 17 व ठाकुरगांव पुलिस ने छह बंद समर्थकों को हिरासत में ले लिया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया.
लापुंग. बंद का मिला जुला असर देखा गया. झाविमो प्रखंड अध्यक्ष जयंत बरला दुकान बंद करने की अपील करते दिखे. लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. सरकारी कार्यालय खुले पर कर्मचारियों की उपस्थिति नगण्य रही. बैंक व विद्यालय भी खुले रहे. लापुंग चौक की दुकान बंद रही. बंद से ठेला-खोमचा लगानेवाले प्रभावित रहे. हाट-बाजार में दूर के व्यापारी नहीं पहुंचे.
कांके. बंद का व्यापक असर देखा गया. स्कूल, सरकारी-अर्ध सरकारी संस्थान व दुकान बंद रहे. वाहन नहीं चले. चांदनी चौक में बंद करा रहे झामुमो के मुश्ताक आलम व तनवीर, कांग्रेस के महेश कुमार मनीष, मदन कुमार महतो, सीताराम मुंडा को कांके थाना व गोंदा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर कैंप जेल बिरसा मुंडा खेल स्टेडियम भेज दिया.
बंद समर्थकों ने मोटरसाइकिल से घूम कर कांके न्यू मार्केट, कांके चौक, बीएयू गेट, बाजारटांड़, चांदनी चौक, कांके रोड, अरसंडे ब्लॉक चौक व बोड़ेया में दुकानों व वाहनों को बंद कराया. मेसरा. बंद समर्थकों ने रांची-हजारीबाग मार्ग विकास चौक में जाम किया. इससे वाहनों की कतार लग गयी. सूचना पाकर बीआइटी थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार दल-बल के साथ पहुंचे व आंदोलनकारियों को हिरासत में लेकर थाना ले गये. जिन्हें शाम में छोड़ दिया गया. जाम करने वालों में कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेश बैठा, झामुमो नेता जावेद अख्तर अंसारी सहित अन्य शामिल थे.
इटकी. बंद का मिला जुला असर देखा गया. इटकी-रांची मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप रहा. हाट-बाजार, इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला, बैंक, प्रखंड कार्यालय व प्रतिष्ठान खुले रहे, लेकिन आम लोगों की भागीदारी कम रही. पुलिस ने बंद कराने निकले झाविमो कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया, जिन्हें बाद में पीआर बांड पर छोड़ा गया. इससे पूर्व झाविमो प्रखंड अध्यक्ष राजेन किस्पोट्टा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बाइक जुलूस निकाला व सरकार विरोधी नारे लगाये. जुलूस में रमेश महली, बलराम गोप, सुनील तिर्की, टीकू सहित अन्य शामिल थे.
पिठोरिया. बंद समर्थकों ने अांबेडकर चौक स्थित दुकानों को बंद कराने का प्रयास किया. लेकिन साप्ताहिक हाट होने के कारण दुकानदारों ने दुकानें बंद नहीं की. बाद में पिठोरिया पुलिस सुरेश बैठा, अईनुल हक अंसारी, लाला महली, लालचंद सोनी, विनोद महतो, प्रेम प्रसाद मुंडा, सज्जाद अंसारी, योगेंद्र उरांव, विनोद सांगा, अमर तिर्की व अभिषेक राम सहित 15 लोगों को हिरासत में लेकर थाना ले आयी व शाम में उन्हें रिहा कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें