सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को मिलेगा बेहतर भोजन
रांची : झारखंड के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर भोजन देने के लिए अब कॉरपोरेट कंपनियां आगे आ रही हैं. झारखंड कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबलिटी काउंसिल (जेसीएसआरसी) द्वारा कॉरपोरेट कंपनियों को सीएसआर मद से सेंट्रलाइज्ड किचन संचालित करने की जवाबदेही दी गयी है.
12 जिलों में विभिन्न कंपनियों द्वारा सेंट्रालाइज्ड किचन संचालित किये जायेंगे. पहले चरण में पांच जिलों में यह फाइनल हुआ है. इसके जरिये बच्चों को मिड डे मिल की आपूर्ति की जायेगी, ताकि उन्हें पौष्टिक भोजन मिल सके.
रांची में एक लाख बच्चों का भोजन एक साथ तैयार होगा
रांची में एक साथ एक लाख बच्चों का भोजन तैयार होगा. इसके लिए सीसीएल चटकपुर में सेंट्रलाइज्ड किचन का निर्माण करेगा. दो एकड़ जमीन सीसीएल को दी जा चुकी है. सीसीएल ने यह जवाबदेही अन्नअमृता(इस्कॉन) को दी है. सीसीएल बोर्ड द्वारा भी इसकी स्वीकृति दी जा चुकी है. किचन निर्माण के लिए नक्शा की मंजूरी नहीं मिल सकी है, जिस कारण यह काम अभी लंबित है. आरएमडी सेल मनोहरपुर प्रखंड के सरकारी स्कूल में पढ़ने वालों बच्चों को सेंट्रलाइज्ड किचन से मिड डे मिल की आपूर्ति करेगा. अक्षयपात्रा फाउंडेशन के साथ पार्टनरशिप में यह काम राउकेलिन स्थित सेंट्रालाइज्ड किचन से किया जायेगा.
टाटा स्टील प सिंहभूम के सरकारी स्कूल के 60 हजार बच्चों को प्रतिदिन मिड डे मिल आपूर्ति करने के लिए झींकपानी में सेट्रलाइज्ड किचन स्थापित करने जा रहा है. अन्नाअमृता फाउंडेशन के साथ यह काम किया जायेगा. भूमि का आवंटन हो चुका है. हिंडाल्को द्वारा लोहरदगा में सेंट्रलाइज्ड किचन की स्थापना की जा रही है. अन्नाअमृता फाउंडेशन के साथ यह काम किया जा रहा है. भूमि का आवंटन और एमओयू हो चुका है. किचन निर्माण के लिए टेंडर भी हो चुका है.
हजारीबाग में भी एक लाख बच्चों के लिए किचन बनेगा : एयरपोर्ट अथॉरिटी अॉफ इंडिया द्वारा हजारीबाग में एक लाख बच्चों के लिए प्रति दिन मिड डे मिल तैयार किया जायेगा. अक्षयपात्रा फाउंडेशन के साथ सेंट्रलाइज्ड किचन स्थापना का काम चल रहा है. भूमि का आवंटन हो चुका और एमओयू भी हो चुका है.
अन्य जिलों में भी है प्रस्ताव : सूत्रों ने बताया कि बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, रामगढ़, चतरा, लातेहार और डालटनगंज में भी सेंट्रालाइज्ड किचन की स्थापना के लिए बातचीत चल रही है.