Advertisement
रांची : डिप्टी मेयर के खिलाफ आवाज उठायी इसलिए दर्ज हुई प्राथमिकी : कन्हैया झा
रांची : रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम द्वारा बुधवार को कोकर चौक निवासी कन्हैया झा पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. निगम द्वारा की गयी इस कार्रवाई पर कन्हैया झा ने बुधवार काे कहा कि उन पर यह एफआइआर इसलिए दर्ज करायी गयी है, क्योंकि वह शुरू से डिप्टी मेयर के खिलाफ आवाज उठाते […]
रांची : रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम द्वारा बुधवार को कोकर चौक निवासी कन्हैया झा पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. निगम द्वारा की गयी इस कार्रवाई पर कन्हैया झा ने बुधवार काे कहा कि उन पर यह एफआइआर इसलिए दर्ज करायी गयी है, क्योंकि वह शुरू से डिप्टी मेयर के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. श्री झा ने कहा कि नगर निगम में उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत यह जानकारी मांगी थी कि उप महापौर ने पिछले पांच साल के कार्यकाल में किन-किन योजनाओं की अनुशंसा की थी.
साथ ही उसका संवेदक कौन था. उप महापौर द्वारा अनुशंसित इन योजनाओं की देखरेख करनेवाले निगम के कनीय अभियंता व सहायक अभियंता कौन थे. लेकिन यह जानकारी अब तक निगम ने मुझे नहीं दी है.
उलटा इंफोर्समेंट टीम द्वारा मंगलवार को अतिक्रमण अभियान में बाधा डालने के नाम पर मुझ पर केस करा दिया गया. श्री झा ने कहा कि वे अंतिम दम तक भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे. चाहे इसके लिए कितने भी केस व मुकदमे झेलना पड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement