Advertisement
रांची : मार्केटिंग बोर्ड ने प्रभारी सचिव को बना दिया सुपरवाइजर
अजब खेल मार्केटिंग बोर्ड ने किया स्थानांतरण-पदस्थापन रांची : मार्केटिंग बोर्ड में अजब खेल जारी है. विवादों में रहे सुपरवाइजर राकेश सिंह को बोर्ड मेें उप निदेशक बना दिया गया है. कई बार मामला उठा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. श्री सिंह पर गढ़वा में घूस लेने का आरोप भी है. जेल भी जा चुके […]
अजब खेल
मार्केटिंग बोर्ड ने किया स्थानांतरण-पदस्थापन
रांची : मार्केटिंग बोर्ड में अजब खेल जारी है. विवादों में रहे सुपरवाइजर राकेश सिंह को बोर्ड मेें उप निदेशक बना दिया गया है. कई बार मामला उठा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. श्री सिंह पर गढ़वा में घूस लेने का आरोप भी है.
जेल भी जा चुके हैं. ताजा मामला यह है कि बोर्ड ने कुल 10 कर्मियों का स्थानांतरण-पदस्थापन कर दिया है. इसमें किसी को पणन सचिव से सुपरवाइजर बना दिया गया है, तो किसी को सुपरवाइजर से पणन सचिव.
इस स्थानांतरण-पदस्थापन के बाद इसे कई मामलों से जोड़ कर देखा जा रहा है. कर्मचारियों का कहना है कि राकेश सिंह के विरुद्ध शिकायत करने और इ-नैम के तहत बिना आधारभूत संरचना के ही व्यापार नहीं दिखाने पर स्थानांतरण कर दिया गया है. इसमें कृष्ण कन्हैया, जुलतन मिखाएल टोपनो, अभिजीत तिर्की, रश्मि नागेश और मो वसीम सहित कई कर्मिचारियों ने राकेश सिंह के विरुद्ध बोर्ड में शिकायत दर्ज करायी थी. कर्मियों का कहना है कि बिना किसी उचित कारण के स्थानांतरण किया गया है.
इनका हुआ स्थानांतरण
कोडरमा के प्रभारी पणन सचिव अभिषेक आनंद को रांची बाजार समिति का प्रभारी पणन सचिव, धनबाद के सुपरवाइजर अमरनाथ अमर को देवघर का प्रभारी पणन सचिव और मधुपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. देवघर के प्रभारी पणन सचिव रवि रंजन को कोडरमा का प्रभारी पणन सचिव, पाकुड़ के प्रभारी पणन सचिव अमित कुमार को गिरिडीह का प्रभारी सचिव और बेरमो का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
बेरमो के पणन सचिव मो वसीम अहमद को गुमला का पणन सचिव और सिमडेगा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. धनबाद के सुपरवाइजर शशिभूषण खलखो को चाईबासा का प्रभारी सचिव बनाया गया है.
गुमला के प्रभारी सचिव जुलतन मिखाएल टोपनो को पाकुड़ का सुपरवाइजर बनाया गया है. रांची में सुपरवाइजर रश्मि नागेश को चाईबासा का सुपरवाइजर और सुपरवाइजर अभिजीत तिर्की को पाकुड़ का प्रभारी सचिव एवं सिमडेगा के प्रभारी पणन सचिव कृष्ण कन्हैया को सिमडेगा का सुपरवाइजर बना दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement