ePaper

रांची : जनजाति समाज को दिग्भ्रमित कर रही हैं वंदना डाडेल : भाजपा

4 Jul, 2018 1:34 am
विज्ञापन
रांची : जनजाति समाज को दिग्भ्रमित कर रही हैं वंदना डाडेल : भाजपा

रांची : भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को संवेदनशील मुद्दों विवादित विचार व्यक्त करने से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि वंदना डाडेल का बयान एकांगी है. किसी पुस्तक विशेष का हवाला देकर उन्होंने जनजाति समाज को दिग्भ्रमित किया है. उन्हें प्रशासनिक अधिकारी कुमार सुरेश सिंह की […]

विज्ञापन
रांची : भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को संवेदनशील मुद्दों विवादित विचार व्यक्त करने से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि वंदना डाडेल का बयान एकांगी है. किसी पुस्तक विशेष का हवाला देकर उन्होंने जनजाति समाज को दिग्भ्रमित किया है. उन्हें प्रशासनिक अधिकारी कुमार सुरेश सिंह की ओर से बिरसा मुंडा पर लिखित पुस्तक पढ़ना चाहिए.
श्री प्रकाश ने कहा कि विदेशी फंडों के सहारे सेवा का लबादा ओढ़ कर जिस प्रकार से यहां के जनजाति समाज को अपनी संस्कृति और परंपरा से काटा गया है, उन्हें यह बात भी बतानी चाहिए. उन्हें यह भी बताना चाहिए कि जिन्होंने सेवा का लाभ लिया, उन्होंने अपना धर्म क्यों छोड़ा? श्रीमती डाडेल शायद यह भूल रही हैं कि मुंडा समाज के महान सपूत एवं हमारे महापुरुष भगवान बिरसा मुंडा का उलगुलान शोषण अत्याचार के खिलाफ के साथ धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए भी बड़ा जनजागरण था.
वह यह भी भूल रही हैं कि उरांव समाज से आनेवाले झारखंड के महान सपूत स्वर्गीय कार्तिक उरांव ने किन परिस्थितियों में लोकसभा में जनजाति और अल्पसंख्यक दोनों की सुविधा लेनेवालों के लिए यह सुविधा समाप्त करने की वकालत की थी. श्री प्रकाश ने ऐसे पदाधिकारी के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की मांग की है.
डाडेल को पद से बर्खास्त करे सरकार : विहिप
रांची. विश्व हिंदू परिषद ने सरकार से हजारीबाग आयुक्त वंदना डाडेल को बर्खास्त करने की मांग की है. प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू ने कहा कि वंदना डाडेल एक जिम्मेदार व सरकारी पद पर रहते हुए ईसाई मिशनरियों के कार्यों को मुंडा एवं उरांव के लिए वरदान साबित करने की कोशिश कर भगवान बिरसा मुंडा, तिलका मांझी, नीलांबर पीतांबर जैसे महान व्यक्तियों के बलिदान का अपमान किया है. मिशनरी एक ओर अपने को अल्पसंख्यक कहते हैं. वहीं दूसरी ओर जनजातियों को मिलने वाली लगभग 80 प्रतिशत लाभ का गबन करते हैं. श्री साहू ने कहा कि एससी राय की पुस्तक मुंडाज एंड देयर कंटरी के 190-191 पृष्ठ पर ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है. वंदना डाडेल ने झूठ का पुलिंदा लाकर लोगों को दिग्भ्रमित करने का जघन्य अपराध किया है. ऐसे अधिकारी से देश व समाज दोनों को खतरा है.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar