Advertisement
रांची : हेमंत सोरेन को सोते-जागते पैसा ही याद आता है : भाजपा
रांची : भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन के खिलाफ विपक्ष बंद की नौटंकी कर रहा है़ विपक्षी नेताओं को नौटंकी करने में महारत हासिल है़ प्रतिपक्ष के नेता को यह सिद्ध करने के लिए कहा गया था कि इस संशोधन में निजी कंपनियों को जमीन देने की […]
रांची : भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन के खिलाफ विपक्ष बंद की नौटंकी कर रहा है़ विपक्षी नेताओं को नौटंकी करने में महारत हासिल है़
प्रतिपक्ष के नेता को यह सिद्ध करने के लिए कहा गया था कि इस संशोधन में निजी कंपनियों को जमीन देने की बात कहां लिखी है बतायें, लेकिन आज तक वह लिखित दस्तावेज नहीं दे सके़ श्री शाहदेव सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़ मौके पर पार्टी प्रवक्ता दीन दयाल वर्णवाल भी मौजूद थे़
श्री शाहदेव ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने हेमंत सोरेन को इस मुद्दे पर खुली बहस की चुनौती दी थी, लेकिन हेमंत सोरेन ने इसे बहानेबाजी कर टाल दिया़ हेमंत सोरेन को पैसे का मेनिया हो गया है. इसलिए उन्हें सोते-जागते सिर्फ पैसा और बही खाता ही याद आता है़ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के संदर्भ में उनकी टिप्पणी अशोभनीय है़
श्री शाहदेव ने राष्ट्रीय ईसाई महासंघ के अध्यक्ष प्रभाकर तिर्की के उस बयान की भी निंदा की है, जिसमें उन्होंने ईसाई आदिवासियों के जाति प्रमाण पत्र के मामले में सीएम के बयान को असंवैधानिक बताया था़ श्री सहदेव ने कहा है कि प्रभाकर तिर्की ईसाई मिशनरियों का भोंपू बनकर बोलना बंद करे़ं संवैधानिक और गैरसंवैधानिक कार्य के बीच के अंतर को देखना सरकार का काम है़ 22% आदिवासियों के हक को 4% धर्मांतरित आदिवासी कब्जा करके रखे है़ं
अगर ईसाई मिशनरी सचमुच यहां के आदिवासियों का भला चाहते हैं, तो उन्हें इस प्रस्ताव का स्वागत करना चाहिए़ इधर, दीनदयाल वर्णवाल ने कहा कि अभी तक हेमंत सोरेन सोये हुए थे. अब खूंटी जाकर खूंटी को अस्थिर करेंगे़ भोले-भाले आदिवासियों को फिर से भड़काने का काम करेंगे़
श्री वर्णवाल ने कहा कि हेमंत सोरेन की बैठक में गठबंधन के बड़े नेताओं की अनुपस्थिति यह बताती है कि गठबंधन में दरार आ चुकी है़ विपक्ष के बड़े नेता ऐसे नेता को (जो जमीन के घोटाले से फंसे हुए हैं) मुखिया के रूप में स्वीकार नहीं कर पा रहे है़ं बंद पूरी तरह विफल रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement