रांची : सिदो-कान्हू पार्क के समीप सोमवार को एक हरा-भरा पेड़ अचानक गिर गया. इससे किसी तरह के जान माल की नुकसान तो नहीं हुआ.
हालांकि, इस हरे-भरे पेड़ के गिरने पर शहर के बुद्धिजीवियों और पर्यावरणविदों ने चिंता जाहिर की है. उनका कहना है कि सड़क किनारे का यह हरा-भरा पेड़ इसलिए गिरा, क्योंकि पेड़ के चारों ओर सड़क का निर्माण करा दिया गया था. इस कारण यह पेड़ कमजोर होकर गिर गया.
यह पर्यावरण के दृष्टिकोण से काफी गंभीर मामला है. इन लोगों ने सरकार और रांची नगर निगम से यह मांग भी की है कि राजधानी में जहां भी हरे भरे पेड़ है, उसके चारों ओर सड़कों का निर्माण न किया जाये. अन्यथा हरे-भरे ये पेड़ गिरते ही रहेंगे और गंभीर संकट खड़ा हो जायेगा.