10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : स्वास्थ्य विभाग में शिक्षकों व चिकित्सकों का हुआ तबादला

रांची : स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में पदस्थापित 18 शिक्षकों का वहां हुआ पदस्थापन पुष्ट किया है. वहीं तीन वरीय रेजिडेंट का तबादला किया गया है. 25 जिला आरसीएच पदाधिकारियों को भी इधर-उधर किया गया है. रिनपास को पांच चिकित्सक मिले हैं. ट्यूटर व वरीय रेजिडेंट नाम कहां गये डॉ अनुपमा कुमारी एमजीएम […]

रांची : स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में पदस्थापित 18 शिक्षकों का वहां हुआ पदस्थापन पुष्ट किया है. वहीं तीन वरीय रेजिडेंट का तबादला किया गया है. 25 जिला आरसीएच पदाधिकारियों को भी इधर-उधर किया गया है. रिनपास को पांच चिकित्सक मिले हैं.
ट्यूटर व वरीय रेजिडेंट
नाम कहां गये
डॉ अनुपमा कुमारी एमजीएम में पदस्थापन पुष्ट
डॉ विनीता होरो एमजीएम में पदस्थापन पुष्ट
डॉ सुनील राम एमजीएम में पदस्थापन पुष्ट
डॉ गणेश कुमार मल्लिक एमजीएम में पदस्थापन पुष्ट
डॉ प्रेमानंद साह एमजीएम में पदस्थापन पुष्ट
डॉ श्वेता प्रधान एमजीएम में पदस्थापन पुष्ट
डॉ शाहिद अनवर पीएमसीएच में पदस्थापन पुष्ट
डॉ लियोन रेजोलिन गुड़िया पीएमसीएच में पदस्थापन पुष्ट
डॉ तपन कुमार पीएमसीएच में पदस्थापन पुष्ट
डॉ किशोर राम बेदिया रेफरल अस्पताल, रामगढ़
डॉ शफकत शमीम राणा बरकागांव, हजारीबाग
डॉ सुरजीत लकड़ा तोरपा, खूंटी
डॉ अरुण कुमार सिंह फुलगंभा, साहेबगंज
जॉ राकेश रंजन सदर अस्पताल, पाकुड़
डॉ वंदना भारती अोरमांझा, रांची
डॉ सुचित्रा कुमारी बनखारो, हजारीबाग
डॉ अयोध्या कुमार रायडीह, गुमला
डॉ उदय सिंह हरिहरगंज, पलामू
डॉ कृष्णकांत सिंह कैरो, देवघर
डॉ नसीम अहमद सदर, जमशेदपुर
डॉ संजय कुमार राजगंज, धनबाद
जिला आरसीएच व चिकित्सा पदाधिकारी
नाम कहां गये
डॉ साहिर पाल पूर्वी सिंहभूम
डॉ एचसी महतो लातेहार
डॉ संजीव कुमार प्रसाद धनबाद
डॉ बीएन प्रसाद हजारीबाग
डॉ मानवेंद्र सिंह लोहरदगा
डॉ शशि भूषण खलखो रांची
डॉ परमानंद धर्वे गोड्डा
डॉ जुझार मांझी सरायकेला-खरसावां
डॉ अशोक कुमार गिरिडीह
डॉ रमेश कुमार दुमका
डॉ अजीत खलखो खूंटी
डॉ मनीष कुमार सिन्हा पाकुड़
डॉ दिनेश मुर्मू साहेबगंज
डॉ दिनेश कुमार अखौरी जामताड़ा
डॉ अनिल कुमार पलामू
डॉ सिद्धार्थ सान्याल चतरा
डॉ जितेंद्र कुमार रंजन एमजीएम
डॉ कौशल किशोर सदर अस्पताल, पलामू
डॉ पिंकी कुमारी रिनपास
डॉ अमित कुमार शर्मा रिनपास
डॉ सुरजीत प्रसाद रिनपास
डॉ राजीव कुमार रिनपास
डॉ सिद्धार्थ सिन्हा रिनपास
डॉ अमृत नरेश खलखो महागामा, गोड्डा
डॉ राणा जितेंद्र प्रसाद सिंह इटकी आरोग्शाला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें