27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सरे करने पर हुई है मांशपेशियों में गहरी चोट की पुष्टि

अगली बार हाथ में होना चाहिए ड्यूटी रोस्टर रांची : रिम्स के एडशिनल डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन) हर्ष मंगला ने बुधवार को मेडिसिन आइसीयू सहित कई वार्डों का निरीक्षण किया. आइसीयू में निरीक्षण के दौरान प्रशासक ने नर्सों से ड्यूटी रोस्टर मांगा. लेकिन, नर्स ने ड्यूटी पुस्तिका दिखायी, जिसमें कुछ खाली स्थान छाेड़ा गया. इसे देखकर वह […]

अगली बार हाथ में होना चाहिए ड्यूटी रोस्टर

रांची : रिम्स के एडशिनल डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन) हर्ष मंगला ने बुधवार को मेडिसिन आइसीयू सहित कई वार्डों का निरीक्षण किया. आइसीयू में निरीक्षण के दौरान प्रशासक ने नर्सों से ड्यूटी रोस्टर मांगा. लेकिन, नर्स ने ड्यूटी पुस्तिका दिखायी, जिसमें कुछ खाली स्थान छाेड़ा गया. इसे देखकर वह नाराज हो गये. नर्स से पूछा कि आखिर खाली जगह क्यों छोड़ा गया है? निरीक्षण कर जाते हुए उन्होंने नर्स को स्पष्ट निर्देश दिया कि अगली बार ड्यूटी रोस्टर हाथ में होना चाहिए, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी.
निरीक्षण के दौरान श्री मंगला ने आइसीयू की टूटी दीवार को देख डिप्टी डायरेक्टर गिरिजाशंकर प्रसाद से सवाल किया. इस पर श्री प्रसाद ने बताया कि प्रधान सचिव ने दीवारों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. रिम्स प्रशासक ने वार्ड में भर्ती मरीजों से भी उनके इलाज के पूछताछ की. उनके साथ उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार, मेडिकल स्टोर डॉ रघुनाथ प्रसाद सहित कई लोग शामिल थे.
एक मरीज के साथ चार परिजन क्यों? : आइसीयू में एक मरीज के परिजन के साथ चार परिजन को देखकर प्रशासक ने पीजी डाॅक्टरों से पूछा कि आपलोग मना क्यों नहीं करते हैं? जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि वह गार्ड को सूचना देते हैं, लेकिन परिजन गार्ड से बहस करने लगते हैं. श्री मंगला ने कहा कि आपलोग ऐसे परिजनों को चिह्नित कर क्यों नहीं रखते हैं.
हर आदमी को स्टाफ है, लेकिन काम कुछ नहीं हो रहा : आइसीयू में निरीक्षण के दाैरान मेडिकल ऑफिसर स्टोर डॉ रघुनाथ को बुलाया गया. वह अपने साथ एक कर्मचारी को लेकर आये थे. यह देख हर्ष मंगला ने पूछा कि यह कौन है, तो डॉ रघुनाथ ने कहा कि यह मेरे साथ हैं. इस पर प्रशासक ने कहा कि हर आदमी के साथ एक कर्मचारी है, लेकिन काम हो नहीं रहा है. कर्मचारी को कहा चलिये आप बाहर निकलिए. जरूरत पड़ने पर आपको बुलाया जायेगा.
एक्शन मोड में प्रशासक
मेडिसिन की आइसीयू में भर्ती मरीजों से उनके इलाज के बारे में की पूछताछ
डॉक्टरों को दिया निर्देश, मरीज के साथ केवल एक ही परिजन रहेगा वार्ड में
मेडिसिन आइसीयू के निरीक्षण के दौरान नर्स द्वारा प्रस्तुत रजिस्टर देखते रिम्स के प्रशासक हर्ष मंगला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें