रांची : जमशेदपुर के गाेलमुरी संत जाेसेफ चर्च के बिशप स्वामी फेलिक्स टाेप्पाे एसजे के रांची के आर्चबिशप पद पर अभिषेक की तिथि गुरुवार को तय की जायेगी. इसको लेकर रांची में गुुरुवार काे कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआइ) ने बैठक बुलायी है. इसमें झारखंड धर्मप्रांत के सभी प्रमुख फादर-पास्टर माैजूद रहेंगे. बैठक में तय हाे जायेगा कि किस शुभ समय में बिशप स्वामी फेलिक्स टाेप्पाे रांची के आर्चबिशप का पदभार संभालेंगे.
Advertisement
आर्चबिशप फेलिक्स टाेप्पाे के अभिषेक की तिथि आज सीबीसीआइ की बैठक में होगी तय
रांची : जमशेदपुर के गाेलमुरी संत जाेसेफ चर्च के बिशप स्वामी फेलिक्स टाेप्पाे एसजे के रांची के आर्चबिशप पद पर अभिषेक की तिथि गुरुवार को तय की जायेगी. इसको लेकर रांची में गुुरुवार काे कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआइ) ने बैठक बुलायी है. इसमें झारखंड धर्मप्रांत के सभी प्रमुख फादर-पास्टर माैजूद रहेंगे. बैठक में […]
कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के इस पद से बीमारी का हवाला देते हुए स्वत: इस्तीफा देने के बाद राेम से पाेप फ्रांसिस ने रांची के नये आर्चबिशप-धर्माध्यक्ष के रूप में जमशेदपुर डायसिस के प्रमुख बिशप फेलिक्स टाेप्पाे काे नियुक्त करने की घाेषणा की थी. बिशप स्वामी फेलिक्स टाेप्पाे ने बताया कि बुधवार काे रांची में एक बैठक होगी, जिसमें वे शामिल हाेंगे. धनबाद का क्षेत्र भी जमशेदपुर डायसिस के अधीन है, जिसकी बैठक पूर्व से तय थी. इसमें शामिल हाेने के बाद वे गुरुवार काे रांची पहुंच जायेंगे.
रांची में सीबीसीआइ की बैठक में हिस्सा लेंगे. इसमें सीबीसीआइ के सदस्य पदभार ग्रहण करने की तिथि तय करेंगे. सीबीसीआइ के जनरल सेक्रेटरी बिशप थियोडोर मसकरेहस ने बताया कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो (78) ने अपने स्वास्थ्य कारणाें से दो वर्ष पहले ही पोप फ्रांसिस को रांची के आर्चबिशप के पद से इस्तीफा भेज दिया था, लेकिन पाेप ने उन्हें अंतरिम आर्चबिशप बने रहने काे कहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement