रांची : मंत्री लुईस आदिवासी नहीं, 2019 के बाद प्रमाण देंगे : इरफान
21 Jun, 2018 8:41 am
विज्ञापन
रांची : कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि कल्याण मंत्री लुईस मरांडी अपने क्षेत्र का कल्याण नहीं कर पा रही हैं. मैंने पहले भी कहा था और अब भी कह रहा हूं कि वह आदिवासी नहीं हैं. इसका प्रमाण 2019 चुनाव के बाद जनता के सामने दूंगा. विधायक ने कहा कि पूर्व में […]
विज्ञापन
रांची : कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि कल्याण मंत्री लुईस मरांडी अपने क्षेत्र का कल्याण नहीं कर पा रही हैं. मैंने पहले भी कहा था और अब भी कह रहा हूं कि वह आदिवासी नहीं हैं. इसका प्रमाण 2019 चुनाव के बाद जनता के सामने दूंगा.
विधायक ने कहा कि पूर्व में भी जनता ने देखा कि सीएनटी-एसपीटी संशोधन एक्ट लागू करने के लिए ये कितनी व्याकुल थी, जिसे हम विपक्षियों ने नकार दिया. उसी समय मुझे शंका हो गयी थी कि वह आदिवासी विरोधी है़ आज फिर भूमि अधग्रिहण संशोधन बिल पास कराने में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहीं हैं. जनता सबकुछ देख और समझ रही है. आनेवाले दिनों में जनता इसका मुहंतोड़ जवाब देगी. विधायक इरफान जामताड़ा में पत्रकारों से बात कर रहे थे़
जनविरोधी हैं स्थानीय विधायक, डीएनए टेस्ट को हूं तैयार : लुईस
इस आरोप के जवाब में लुईस मरांडी ने कहा है कि स्थानीय विधायक इरफान अंसारी जनविरोधी हैं. उनका जनसरोकार से कोई लेना-देना नहीं है. इस कारण ही वह मुख्यमंत्री की जन कल्याण योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन समारोह में निमंत्रण के बाद भी नहीं शामिल हुए.
यह बातें विकास मेला सह प्रदर्शनी शिविर में मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कही. उन्होंने डॉ अंसारी को बड़बोला नेता बताते हुए कहा कि समाचार पत्रों में सिर्फ भाषणबाजी करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं डीएनए टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं. अगर कुछ भी गलत निकलता है, तो मैं राजनीति से संन्यास लेने के लिए भी तैयार हूं.
विपक्षी दल राज्य को लूटने का कर रहे प्रयास
कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि विपक्ष गठबंधन कर फिर से राज्य को लूटने का प्रयास कर रहा है. झामुमो, कांग्रेस फिर से मधु कोड़ा प्रकरण दोहराने को तैयार हैं.
उन्होंने कहा विपक्ष भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर आम जनता को बरगला रहा है. इरफान अंसारी के बारे में कहा कि जामताड़ा में 40 वर्षों से बाप-बेटा ने बारी-बारी से लूटने का काम किया है. अब ऐसा नहीं होगा. उन्होंने जेएमएम के नेताओं पर एसपीटी-सीएनटी एक्ट की अवहेलना का आरोप लगाया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










