हादसे में खलासी का पैर कटा, चालक फरार, काफी देर तक दुर्घटनाग्रस्त बस में फंसे रहे घायल
Advertisement
चक्रधरपुर के टेबो घाटी में पलटी बाराती बस, 30 से अधिक घायल
हादसे में खलासी का पैर कटा, चालक फरार, काफी देर तक दुर्घटनाग्रस्त बस में फंसे रहे घायल खूंटी के चालोग गांव से सोनुवा के सेगेईसाई लौट रही थी बारात, बस में 70 लोग थे सवार चक्रधरपुर/रांची : चक्रधरपुर-रांची मुख्य मार्ग पर टेबो घाटी में शनिवार को बाराती बस पलट जाने से उसमें सवार 30 से […]
खूंटी के चालोग गांव से सोनुवा के सेगेईसाई लौट रही थी बारात, बस में 70 लोग थे सवार
चक्रधरपुर/रांची : चक्रधरपुर-रांची मुख्य मार्ग पर टेबो घाटी में शनिवार को बाराती बस पलट जाने से उसमें सवार 30 से ज्यादा लोग घायल हो गये. सभी घायल सोनुवा थानांतर्गत सेगेईसाई के रहनेवाले हैं. चार घायलों को जमशेदपुर तथा आठ को चाईबासा रेफर किया गया है. करीब दो दर्जन घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल चक्रधरपुर में हुआ. घटना में खलासी राजेश नायक का पैर कट गया. गाड़ी पलटने के बाद चालक फरार हो गया. बताया जाता है कि ओवरलोड व तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना हुई. जानकारी के अनुसार, सेगेईसाई गांव निवासी गोपाल मुंडारी की बारात खूंटी के चालोग गांव गयी थी. शनिवार सुबह सभी लोग दुल्हन बस में सवार होकर सेगेईसाई लौट रहे थे.
बस में ऊपर-नीचे 70 महिला-पुरुष सवार थे. करीब पौने नौ बजे टेबो व चाकी के बीच मुरकुबेड़ा नाला के पास पहुंचने पर बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना के बाद बहुत देर तक लोग बस में ही दबे रहे़ बस के नीचे दबने से खलासी का पैर कट गया. चालक मौके से भाग निकला. घटना की सूचना पाकर सर्किल इंस्पेक्टर अंजनी कुमार, कराईकेला थाना प्रभारी गौतम कुमार, टेबो थाना प्रभारी नीतिन कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचे. समाजसेवी प्रवीर प्रमाणिक, सदानंद होता, ललित नारायण ठाकुर, मिथुन गागराई एंबुलेंस लेकर पहुंचे. सभी घायलों को एंबुलेंस व अन्य वाहनों से चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. गंभीर रूप से घायल राजेश नायक, सिंकदर जामुदा, श्री राम सामड व मंगल हेंब्रम को बेहतर इलाज के लिये जमशेदपुर रेफर किया गया. वहीं आठ मरीजों को चाईबासा सदर अस्पताल रेफर किया गया. करीब दो घंटे तक अनुमंडल अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement