रांची : झारखंड की राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के देवड़ी गांव में मंगलवार को एक धार्मिक स्थल पर दो महीने के भीतर दूसरी बार प्रतिबंधित मांस मिलने और एक मुस्लिम युवक की हत्या की अफवाह फैलने के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है. एक पक्ष के लोगों ने नगड़ी चौक पर पत्थरबाजी की, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. किसी की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है. पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. इलाके की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.
इसे भी पढ़ें : चतरा : धार्मिक स्थल में प्रतिबंधित मांस मिलने से भड़के लोग
नगड़ी थाना क्षेत्र के देवड़ी गांव में एक शिव मंदिर है. सुबह लोग यहां पूजा करने पहुंचे, तो मंदिर में प्रतिबंधित मांस देखा. इससे लोग आक्रोशित हो गये. देखते ही देखते 500 लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सभी ने बैठक की और एक साथ थाना पहुंचे. लोग डीएसपी से बात कर रहे थे कि बार-बार ऐसी घटनाएं क्षेत्र की शांति भंग कर सकते हैं. इसे रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन कदम उठाये. दोषी लोगों को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाये.
इसे भी पढ़ें : तिसरी में प्रतिबंधित मांस मिलने से तनाव
इसी बीच किसी ने अफवाह उड़ा दी कि एक समुदाय विशेष के युवक को मार डाला गया है. उस समुदाय के लोगों ने नगड़ी चौक पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल वहां पहुंचा. पुलिस को देखते ही उपद्रवी तत्व वहां से भाग गये. पत्थरबाजी में कोई घायल नहीं हुआ. चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है. इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है.
इससे पहले ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए दुकानों को बंद करवा दिया. उल्लेखनीय है कि मई में भी इसी मंदिर में ऐसी ही वारदात हुई थी, जिसके बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया था.