ePaper

15 जून को राज्य के 40 जगहों से देखा जायेगा ईद उल फित्र का चांद

8 Jun, 2018 9:38 am
विज्ञापन
15 जून को राज्य के 40 जगहों से देखा जायेगा ईद उल फित्र का चांद

अहम बैठक मौलाना अल्कमा शिबली की अध्यक्षता में डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा दरगाह परिसर में हुई. संचालन मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने किया. 29 रमजान के अनुसार 15 जून 2018 के दिन जुमा को ईद उल फित्र के चांद देखे जाने और इससे जुड़े तमाम पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया […]

विज्ञापन
अहम बैठक मौलाना अल्कमा शिबली की अध्यक्षता में डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा दरगाह परिसर में हुई. संचालन मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने किया. 29 रमजान के अनुसार 15 जून 2018 के दिन जुमा को ईद उल फित्र के चांद देखे जाने और इससे जुड़े तमाम पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 29 रमजान दिन जुमा 15 जून को हर हाल में काजियाने शरीयत के फैसले का इंतजार किया जायेगा और इसी का फैसला अंतिम होगा.
फैसले के अनुसार चांद देखने की व्यवस्था पूरे राज्य में 40 जगहों पर की गयी है. हेलाल केंद्र से लगातार संपर्क और पूरी व्यवस्था हेतु सात उलमा कराम की एक कमेटी बनायी गयी है. फैसले के अनुसार शबे कद्र 12 जून दिन मंगलवार दिन गुजार के रात में और अलविदा जुमा 15 जून 2018 को है.
ईद की चांद को लेकर किसी भी अफवाह से बचने के लिए भी कारगर कदम उठाये जा रहे हैं, ताकि शरीयत के अनुसार मुसलमानों की रहनुमाई हो सके. रांची में ईद का चांद देखने के लिए दूरबीन की व्यवस्था की गयी है.
हर सेंटर में दो जिम्मेवार के साथ गाड़ी की व्यवस्था होगी. बैठक में केंद्रीय एदार-ए-शरिया पटना के मोहतमिम मौलाना सैयद अहमद रजा, अकीलुर रहमान, मौलाना डॉ ताजुद्दीन, मौलाना मुजीबुर्रहमान, मौलाना साबिर, मौलाना असरार, हाफिज अनवर, हाफिज अब्दुसलाम, हाफिज गुलाम सरवर, मौलाना हसन, नैमुल्लाह हबीबी, हाफिज इसराइल तेगी, कारी अय्यूब, सिराजुद्दीन, एनामुल हक, हाजी रऊफ गद्दी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar