बुंडू:राजधानी रांची सेसटे बुंडूमें डायन-बिसाहीकामामला सामने आया है. बुंडू थाना क्षेत्र के फुलवार टोली में एक बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी के साथ डायन-बिसाही के नाम पर मारपीटकीगयी है. बुंडू थानामें पीड़िता ने एक आवेदन दिया है.आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बुंडू थाना में महिला ने जो आवेदन दिया है, उसमें कहा है कि उसके पड़ोसी ने एक व्यक्ति और उसकी पत्नी नेउन पर डायन-बिसाही का आरोप लगाया है. दोनों ने उनके साथ मारपीट भी की.

