रांची : रांची में एयरपोर्ट रोड स्थित होटल ग्रीन एकर्स के निदेशक ऋषिकेश रायपत मानसरोवर में फंस गये हैं. 102 साथियों के साथ वह मानसरोवर यात्रा पर गये हुए हैं. नेपालगंज के पास उनके सभी यात्री रुके हुए हैं.
चीन की सरकार प्रवेश देने से इनकार कर दिया है. पिछले चार दिनों से सभी यात्री वहां फंसे हुए हैं. श्री रायपत ने विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज को ट्विट कर सहयोग की अपील की है. उन्होंने श्रीमती स्वराज को जानकारी दी है कि लखनऊ की एक ट्रैवेल एजेंसी से पूरी यात्रा की बुकिंग करायी गयी थी. चीन की सरकार वीजा देने से इनकार कर रहा है. ऋषिकेश के परिजनों ने बताया कि वह परिवार के लोगों की संपर्क में हैं. इस समस्या को दूर करने का प्रयास कई स्तर से हो रहा है.
