Advertisement
रांची : ओरवब्रिज के नीचे महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म
तीन लोगों ने घटना को दिया अंजाम रांची : गुमला निवासी एक महिला के साथ रांची रेलवे स्टेशन के समीप स्थित ओवरब्रिज के नीचे तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना रविवार की रात 10़ 30 बजे की है. आरोपियों में चुटिया के कृष्णापुरी रोड नंबर 1 निवासी ऑटो चालक शंकर सिंह, अमर चौक निवासी […]
तीन लोगों ने घटना को दिया अंजाम
रांची : गुमला निवासी एक महिला के साथ रांची रेलवे स्टेशन के समीप स्थित ओवरब्रिज के नीचे तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना रविवार की रात 10़ 30 बजे की है.
आरोपियों में चुटिया के कृष्णापुरी रोड नंबर 1 निवासी ऑटो चालक शंकर सिंह, अमर चौक निवासी बजरंगी सिंह व सदर थाना क्षेत्र कोकर के भाभा नगर निवासी विवेक जायसवाल उर्फ मोनू शामिल है़ं इसमें से बजरंगी और शंकर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है़ इस संबंध में महिला ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. चुटिया पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर बजरंगी सिंह व शंकर सिंह काे गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. जबकि महिला की मेडिकल जांच करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है़
घटना के संबंध में महिला (32 वर्ष) ने प्राथमिकी में लिखा है कि वह रविवार की रात मुरी से एक ट्रेन से रांची पहुंची और ट्रेन से उतर कर रांची रेलवे स्टेशन से बाहर आयी.
गुमला जाने के लिए उसे आइटीआइ बस स्टैंड जाना था. उसे एक ऑटो वाले ने कहा कि हम रातू रोड जा रहे हैं, ऑटो में बैठो. महिला ऑटो में बैठ गयी. उस ऑटो में पहले से दो युवक सवार थे़ इस दौरान ऑटो चालक ऑटो को रातू रोड नहीं ले जाकर ओवरब्रिज की ओर ले गया. ओवरब्रिज के नीचे सुनसान स्थान पर धमकी देकर जबरन सभी लोगों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. फिर तीनों युवक महिला को वहीं छोड़ कर फरार हो गये.
रात अधिक हो जाने के कारण रविवार की रात महिला चुटिया थाना नहीं आ सकी. उसे कुछ लोगों ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए महिला थाना भेज दिया. वह किसी तरह महिला थाना पहुंची और सारी बात महिला थाना की पुलिसकर्मियों को बताया. महिला थाना की पुलिस ने रात अधिक हो जाने के कारण महिला को थाना में शरण दिया. सोमवार को भुक्तभोगी महिला चुटिया थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement